रुद्रपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में प्रशासन लगातार कोरोना से बचाव के लिए काम कर रहा है. वहीं, जिले में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों की सख्या 122 पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक आठ नए मामलों में से एक कोरोना मरीज की जांच प्राइवेट लैब में हुई है. दो मरीज खटीमा, तीन मरीज काशीपुर, एक बाजपुर और दो मरीज रुद्रपुर से हैं. रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी से आए संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद पुलिस प्रशासन ने कॉलोनी को सील कर दिया है.
पढ़ें: 14 जून से खुलेगा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, एनटीसीए ने जारी किया आदेश
एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि जिले में आठ नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी का इलाज रुद्रपुर में किया जाएगा. संक्रमित मरीजों के दो महिलाए भी शामिल हैं.