ETV Bharat / state

डीआरएम आशुतोष पंत ने काशीपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, ट्रैक को लेकर कर्मचारियों को लगाई फटकार - काशीपुर ताजा समाचार टुडे

डीआरएम आशुतोष पंत ने सोमवार को काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रैक में उन्होंने कुछ खामियां मिली, जिसको लेकर उन्होंने कर्मचारियों को फटाकर भी लगाई.

Kashipur
डीआरएम आशुतोष पंत
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:18 PM IST

काशीपुर: डीआरएम आशुतोष पंत सोमवार 21 फरवरी को काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, रेलवे ट्रैक और क्रू लॉबी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

डीआरएम आशुतोष पंत ने कहा कि साल 2023 तक रामनगर-मुरादाबाद-लालकुआं रेलवे मार्ग पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाएगा. इसके अलावा जल्द ही काशीपुर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिसके लिए काम जारी है.

पढ़ें- हरिद्वार: फूड और ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, नष्ट की डेढ़ क्विंटल घटिया मिठाइयां

बता दें कि दो फरवरी से 28 फरवरी तक रेलवे में सेफ्टी ड्राइव के तहत अलग-अलग विभागों की निरीक्षण किया जाता है. सोमवार डीआरएम आशुतोष पंत अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ रेलवे यान में सवार होकर काशीपुर रेलवे जंक्शन पहुंचे और यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने क्रू लोबी में लोको पायलट संबंधी रजिस्टर की जांच भी की थी.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इलेक्ट्रिक ट्रेनों के प्रशिक्षण व अन्य संबंधित जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा एक टीम ने रेलवे ट्रैक के प्वॉइंट को गहनता से परखा. ट्रैक में कुछ कमी मिलने पर संबंधित कर्मचारियों को फटकार भी लगाई गई. डीआरएम ने यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाकनारी ली.

पढ़ें- BJP में बढ़ रही भितरघात की 'आग', अब केदार रावत खिलाफ लेटर वायरल

उन्होंने कहा कि बरेली से चलकर लालकुआं, बाजपुर रेलवे स्टेशन व रेलवे फाटकों का निरीक्षण कर काशीपुर पहुंचे है. यहां से रामनगर और वापस अलीगंज, पीपलसाना मुरादाबाद मार्ग आदि का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में काशीपुर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

काशीपुर: डीआरएम आशुतोष पंत सोमवार 21 फरवरी को काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, रेलवे ट्रैक और क्रू लॉबी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

डीआरएम आशुतोष पंत ने कहा कि साल 2023 तक रामनगर-मुरादाबाद-लालकुआं रेलवे मार्ग पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाएगा. इसके अलावा जल्द ही काशीपुर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिसके लिए काम जारी है.

पढ़ें- हरिद्वार: फूड और ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, नष्ट की डेढ़ क्विंटल घटिया मिठाइयां

बता दें कि दो फरवरी से 28 फरवरी तक रेलवे में सेफ्टी ड्राइव के तहत अलग-अलग विभागों की निरीक्षण किया जाता है. सोमवार डीआरएम आशुतोष पंत अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ रेलवे यान में सवार होकर काशीपुर रेलवे जंक्शन पहुंचे और यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने क्रू लोबी में लोको पायलट संबंधी रजिस्टर की जांच भी की थी.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इलेक्ट्रिक ट्रेनों के प्रशिक्षण व अन्य संबंधित जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा एक टीम ने रेलवे ट्रैक के प्वॉइंट को गहनता से परखा. ट्रैक में कुछ कमी मिलने पर संबंधित कर्मचारियों को फटकार भी लगाई गई. डीआरएम ने यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाकनारी ली.

पढ़ें- BJP में बढ़ रही भितरघात की 'आग', अब केदार रावत खिलाफ लेटर वायरल

उन्होंने कहा कि बरेली से चलकर लालकुआं, बाजपुर रेलवे स्टेशन व रेलवे फाटकों का निरीक्षण कर काशीपुर पहुंचे है. यहां से रामनगर और वापस अलीगंज, पीपलसाना मुरादाबाद मार्ग आदि का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में काशीपुर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.