रुद्रपुर: ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी अभियान के तहत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के सदस्यों ने पंडित रामसुमेर शुक्ल स्मारक के पास पौधरोपण किया है. इस दौरान किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने भी पौधरोपण किया. वहीं इस दौरान कोरोना संकटकाल में सराहनीय कार्य करने पर विधायक राजेश शुक्ला को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया गया. संस्था के सदस्यों ने शहर को स्वच्छ बनाने का अभियान चलाया है और पूरे शहर में पौधरोपण कर रहे हैं.
पढ़ें- निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने लॉकडाउन के दौरान संस्था द्वारा जरूरतमंदों के लिए किए गए कार्यों को सराहा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान तमाम सामाजिक संगठनों के साथ-साथ सभी लोग आगे आए थे, जो समाज के लिए बेहद जरूरी कदम था. वहीं, संस्था के अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि लॉकडाउन के साथ-साथ अनलॉक-1 में भी उनकी टीम लगातार सक्रिय है और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है.