सितारगंज: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन जारी है. वहीं, देश के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना वायरस को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सितारगंज के सीएचसी सेंटर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएचसी में बने आइसोलेशन वार्डों का निरीक्षण किया.
गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह सितारगंज सीएचसी में बने आइसोलेशन वार्डों का जायजा लिया. सीएचसी में बने आइसोलेशन वार्डों में सारा सामान व रख रखाव ठीक तरीके सा पाया गया. उन्होंने सीएचसी के कर्मचारियों से कहा कि मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र, व्हाट्सएप के जरिए भेजा जा रहा पाठ्यक्रम
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक शहर में कोई कोरोना वायरस का पॉजिटिव नही है. जिसके चलते आइसोलेशन वार्ड खाली हैं, उन्होंने ने कहा कोरोना वायरस को रोकने के लिए सीएचसी में पूरी तैयारी हो गई है. साथ ही कहा कि क्षेत्र की सीमाएं सील कर दी गई हैं. कोई भी व्यक्ति बाहर न जाए. इसके बाद जो लोग बाहर घूमते हुए दिखाई दें, उन लोगों को देखते ही प्रशासन को सूचना दें.