ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण में शराब की 40 दुकानों के CCTV कैमरे मिले बंद, DM ने निकासी बंद करने के लिए आदेश - आबकारी कार्यालय में मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोटरों को लुभाने के लिए नेता शराब का खूब इस्तेमाल करते हैं. इसलिए निर्वाचन आयोग भी सख्त हो चला है. रुद्रपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने आबकारी कार्यालय में मॉनिटरिंग रूम का औचक निरीक्षण किया.

Rudrapur
DM ने निकासी बंद करने के लिए आदेश
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 3:43 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्वाचन आयोग ने अपनी कमर कस ली है. उधमसिंह नगर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने आबकारी कार्यालय में मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान 40 दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए. डीएम ने सभी 40 दुकानों की निकासी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोटरों को लुभाने के लिए नेता शराब का खूब इस्तेमाल करते हैं. उत्तराखंड में बड़ी संख्या में शराब की तस्करी होती है. ऐसे में निर्वाचन आयोग भी सख्त हो गया है. निर्वाचन आयोग की टीम लगातार क्षेत्र में निरीक्षण कर रही है. शुक्रवार को उधमसिंह नगर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत और जिलाधिकारी ने आबकारी कार्यालय में मॉनिटरिंग रूम का औचक निरीक्षण किया.

पढ़ें- हरक सिंह की BJP में वापसी के आसार, सुबोध उनियाल बोले- गलती मान लें तो शायद हाईकमान सोचे

इस दौरान उन्होंने देखा की 40 शराब की दुकानों पर निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए थे. इसको लेकर डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई. साथ ही जिन दुकानों में कैमरे बंद पड़े हैं, उनकी निकासी पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए चार और एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि शराब की दुकान, गोदाम और बार में सीसीटावी कैमरे बंद न रहें, इसका विशेष ध्यान दें. डीएम आबकारी कार्यालय में गंदगी पर भी नाराज हुए और सफाई के निर्देश दिए. डीएम ने स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों का निरीक्षण भी किया. साथ ही आज से नामांकन प्रपत्रों की बिक्री के दौरान कोविड एसओपी, सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं.

रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्वाचन आयोग ने अपनी कमर कस ली है. उधमसिंह नगर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने आबकारी कार्यालय में मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान 40 दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए. डीएम ने सभी 40 दुकानों की निकासी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोटरों को लुभाने के लिए नेता शराब का खूब इस्तेमाल करते हैं. उत्तराखंड में बड़ी संख्या में शराब की तस्करी होती है. ऐसे में निर्वाचन आयोग भी सख्त हो गया है. निर्वाचन आयोग की टीम लगातार क्षेत्र में निरीक्षण कर रही है. शुक्रवार को उधमसिंह नगर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत और जिलाधिकारी ने आबकारी कार्यालय में मॉनिटरिंग रूम का औचक निरीक्षण किया.

पढ़ें- हरक सिंह की BJP में वापसी के आसार, सुबोध उनियाल बोले- गलती मान लें तो शायद हाईकमान सोचे

इस दौरान उन्होंने देखा की 40 शराब की दुकानों पर निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए थे. इसको लेकर डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई. साथ ही जिन दुकानों में कैमरे बंद पड़े हैं, उनकी निकासी पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए चार और एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि शराब की दुकान, गोदाम और बार में सीसीटावी कैमरे बंद न रहें, इसका विशेष ध्यान दें. डीएम आबकारी कार्यालय में गंदगी पर भी नाराज हुए और सफाई के निर्देश दिए. डीएम ने स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों का निरीक्षण भी किया. साथ ही आज से नामांकन प्रपत्रों की बिक्री के दौरान कोविड एसओपी, सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.