खटीमा: नैनीताल हाई कोर्ट ने पॉलिथीन उपयोग और बेचने पर पाबंदी लगा दी थी. बावजूद इसके व्यापारियों द्वारा हाई कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर लगातार पॉलीथिन बेची और उपयोग में लाई जा रही है. जिसके चलते खटीमा और सितारगंज में उपजिलाधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें क्षेत्र से 200 किलो से ज्यादा पॉलिथीन पकड़ी गई है.
बता दें कि शुक्रवार को खटीमा और सितारगंज के उपजिलाधिकारियों द्वारा राजस्व विभाग व नगरपालिका विभाग की टीमें बनाकर मार्केट में छापेमारी की गई. जिसमें कुल 200 किलो के लगभग पॉलिथीन बरामद की गई है. साथ ही पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों का 500 रुपये नगद चालान किया गया. जिसके तहत अब तक खटीमा और सितारगंज में 10 हजार का चालान वसूला जा चुका है.
वहीं, खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश पर छापेमारी की गई. पॉलिथीन की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. अगर कोई दुकानदार पॉलिथीन का इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.