गदरपुर: डिजिटल राशन कार्डों में हुई नामों में गड़बड़ी को लेकर उपभोक्ताओं ने नगर पंचायत पहुंचकर पूर्ति निरीक्षक का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड बनाने वाली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. उपभोक्ताओं ने शीघ्र राशन कार्ड में हुई गड़बड़ी को जल्द सुधारने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.
गदरपुर के दिनेशपुर नगर पंचायत में डिजिटल राशन कार्डों में हुई नामों में गड़बड़ी को लेकर उपभोक्ताओं ने नगर पंचायत पहुंचकर पूर्ति निरीक्षक का घेराव किया. डिजिटल राशन कार्डों में नाम, उम्र और पता से लेकर हुई गड़बड़ी को लेकर रोष जताया.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण, पूर्व सीएम हरदा को भी दी सलाह
इस दौरान पूर्ति निरीक्षक हरीश चंद्र ने डिजिटल राशन कार्ड में हुई गड़बड़ी को जल्द सुधारने का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया. पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि जिसको भी यह समस्या आ रही है वह विभाग में आधार कार्ड की फोटो स्टेट लेकर आए, इसे आगे सुधार के लिए प्रेषित कर दिया जाएगा.