खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों के अलावा और भी कोरोना वॉरियर्स हैं, जो कोरोना से लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. खटीमा में धर्म जागरण समन्वय संस्था के बैनर तले दर्जनों महिला व पुरुष रोज सैकड़ों भूखों को भोजन उपलब्ध कराकर कोरोना से लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
बता दें, प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में मजदूरों और छोटे व्यवसायियों के आगे काम नहीं होने के कारण भुखमरी की स्थिति आ गई है. जहां सरकार लगातार अपने प्रयासों से प्रदेश में ऐसे लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कर रही है. वहीं, जनता में भी कई ऐसे लोग हैं जो दिन रात खाना बनाकर गरीब और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.
पढ़े- चंपावत: 101 साल की बुजुर्ग के घर खुद आया 'बैंक'
वहीं, उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में भी ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स हैं जो लगातार भूखों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. धर्म समन्वय जागरण संस्था के बैनर तले खटीमा में रोज 2 हजार के लगभग खाने के पैकेट क्षेत्र की महिलाएं और युवा बनाकर स्थानीय प्रशासन और स्वयं के द्वारा जरूरतमंदों को वितरित कर रहे हैं.