खटीमा: राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने खटीमा क्षेत्र के भगचुरी, नौसर, सत्रह मील और सिसैया के गन्ना तौल केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी गन्ना सेंट्रल प्रभारियों से किसानों को गन्ने की तौल में किसी भी प्रकार की परेशानी ना आने देने के प्रयास करने के निर्देश दिए.
बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत विधानसभा सीट खटीमा में किसानों द्वारा भारी मात्रा में गन्ने की फसल उगाई जाती है. इस साल गन्ने की फसल काफी अच्छी हुई है. विगत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 5 प्रतिशत गन्ने का रकबा भी बढ़ा है.
यह भी पढे़ं-मजदूर कड़कड़ाती ठंड में खनन कार्य करने को मजबूर, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
गन्ना किसानों को गन्ने की तुलाई में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसको लेकर राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह पूरे तराई क्षेत्र में ग्रामों में लगे गन्ना तोल केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.