खटीमा: धान क्रय केंद्रों में किसानों को धान की बिक्री में दिक्कतें आ रही हैं. किसानों की दिक्कतों की शिकायतों पर राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने धान क्रय केंद्रों पर छापा मारा. राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने बरसात में भीगने के कारण कालेपन वाले धान को भी खरीदने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. राज्य किसान आयोग उपाध्यक्ष ने कहा धान, क्रय केंद्र पर हर हालत में खरीदा जाएगा.
उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह किसानों की शिकायत पर खटीमा के धान क्रय केंद्रों पर छापा मारने पहुंचे. किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने धान क्रय केंद्र पर पहुंचकर किसानों से धान बेचने में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली. किसानों ने बताया विगत दिनों ही बरसात के कारण जहां जहां पर धान पानी में पूरी तरह डूब गया था, उस जगह धान का रंग थोड़ा काला हो गया है. जिसके कारण सरकारी धान क्रय केंद्रों और कच्चे आढ़तियों द्वारा धान की बिक्री में दिक्कत आ रही हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल की जनता भी बदलेगी रिवाज: CM पुष्कर सिंह धामी
जिस पर धान आयोग के उपाध्यक्ष ने एसएमआई खटीमा और एडीओ कोऑपरेटिव को निर्देशित किया और कहा कि सरकार की प्राथमिकता है जो भी किसान धान क्रय केंद्र पर अपना धान लेकर आएगा, उसका धान हर हालत में तौला जाए. राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने कहा कुछ किसानों द्वारा उन्हें शिकायत की गई थी कि उनका धान थोड़ा काला है, जिस कारण सरकारी धान क्रय केंद्रों पर उनका धान तौला नहीं जा रहा है. जिस पर राज्य किसान आयोग उपाध्यक्ष ने किसान धान क्रय केंद्र पर हर हालत में धान खरीदने की बात कही.