उधम सिंह नगरः डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रही-सही कसर वायरल व अन्य मौसमी बीमारियों ने पूरी कर दी है. सरकारी अस्पताल हो या फिर प्राइवेट अस्पताल सभी जगह ओपीडी व आइपीडी में मरीजों की भीड़ लगी हुई है. स्थिति ये है कि डेंगू के मरीजों को भर्ती करने के लिए जो अलग से वार्ड बनाए गए हैं, वहां भी बेड उपलब्ध नहीं हैं. जिससे मरीज अस्पताल में खुद बेड का इंतजाम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जिले में अब तक साढ़े चार सौ से अधिक डेंगू के मरीजों कि पुष्टि हो चुकी है. सभी छोटे बड़े अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं. अस्पताल में मरीजों के लिए बेड खाली नहीं है. बावजूद मरीजों का तांता लगा हुआ है.
जिला अस्पताल में रोजाना डेंगू के 10 मरीज जबकि वायरल फीवर के दर्जनों लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. रोजाना दो से तीन सौ तक ओपीडी पहुंच रही है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: बीजेपी प्रदेश संगठन की बैठक शुरू, कई बिन्दुओं पर होगी चर्चा
वहीं, सीएमएस टीडी रखोलिया ने बताया कि पिछले कुछ माह से डेंगू और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अस्पताल में 125 बेड है जो सभी फूल हैं. बेड ना होने पर गम्भीर मरीज को अस्पताल में भर्ती करना असंभव हो गया है. लिहाजा मरीज अपने लिए बेड की व्यवस्था स्वयं कर रहे हैं.