खटीमा: चंपावत जनपद के टनकपुर में संयुक्त चिकित्सालय में लंबे समय से अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सहित तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफलटिया को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी पर लाने की मांग की है.
आप प्रवक्ता संगीता शर्मा के नेतृत्व में टनकपुर के आप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया गया कि लंबे समय से टनकपुर के सरकारी अस्पताल में आमजन को अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की सुविधा नहीं मिल पा रही है. दोनों ही मशीनों के टेक्नीशियन के अभाव में आमजनता को अल्ट्रासाउंड व एक्सरे करने के लिए निजी सेंटरों का रुख करना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी उठानी पड़ती है.
यह भी पढ़ें-ऑल वेदर रोड पर बोले तीरथ सिंह रावत, विरोधियों को दी जाएगी चुनौती
मशीनें अस्पताल में पड़े- पड़े धूल फांक रही हैं. वहीं उनको चलाने वाले टेक्नीशियनों के अभाव में उपकरण भी जंक खा रहे हैं. साथ ही लंबे समय से बनकर तैयार खड़ा ट्रामा सेंटर भवन आजतक शुरू नहीं हो पाया है, जिसके चलते मरीजों को खटीमा या हल्द्वानी का रुख करना पड़ता है.