ETV Bharat / state

काशीपुर बाजार में फिर से अग्निशमन वाहन तैनात करने की मांग, भेजा पत्र

काशीपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एएसपी और दमकल विभाग को पत्र भेजकर एक अग्निशमन वाहन एएसपी कार्यालय परिसर में पूर्व की भांति तैनात करने की मांग की है.

अग्निशमन वाहन
अग्निशमन वाहन
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:38 AM IST

काशीपुर: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एएसपी और दमकल विभाग को पत्र भेजकर एक अग्निशमन वाहन एएसपी कार्यालय परिसर में पूर्व की भांति तैनात करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शहर में आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) निर्माण के चलते अग्निशमन वाहन समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाते हैं.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एएसपी और अग्निशमन विभाग को भेजे पत्र में कहा पूर्व में हो चुके अग्निकांड को देखते हुए गर्मी के सीजन में एक अग्निशमन वाहन बाजार के बीच में रहना आवश्यक है. पूर्व में व्यापारियों की मांग पर एक अग्निशमन वाहन एएसपी कार्यालय परिसर में 24 घंटे तैनात रहता था. लेकिन कुछ माह से वाहन को यहां से हटा लिया गया है.

व्यापारियों ने कहा बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहा के पास अग्निशमन विभाग है. इस मार्ग पर आरओबी का लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में बाजार में होने वाले किसी भी अग्निकांड के दौरान अग्निशमन वाहन को चैती मेला मैदान से चीमा चौराहा होते हुए घटनास्थल तक पहुंचने में काफी वक्त लग जाता है. इससे बड़े हादसे का खतरा बना रहता है.

पढ़ें: गेंहू की फसल पर काश्तकारों को 20 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस, 7 दिन के भीतर होगा भुगतान

संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सेठी ने कहा बीते वर्ष 29 सितंबर की देर रात्रि पुरानी सब्जी मंडी में हुए भीषण अग्निकांड के दौरान वाहनों को वहां तक पहुंचने पर काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. अगर एक अग्निशमन वाहन एएसपी कार्यालय पर मौजूद होता तो इतना बड़ा हादसा होने से काफी हद तक बचाया जा सकता था.

काशीपुर: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एएसपी और दमकल विभाग को पत्र भेजकर एक अग्निशमन वाहन एएसपी कार्यालय परिसर में पूर्व की भांति तैनात करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शहर में आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) निर्माण के चलते अग्निशमन वाहन समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाते हैं.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एएसपी और अग्निशमन विभाग को भेजे पत्र में कहा पूर्व में हो चुके अग्निकांड को देखते हुए गर्मी के सीजन में एक अग्निशमन वाहन बाजार के बीच में रहना आवश्यक है. पूर्व में व्यापारियों की मांग पर एक अग्निशमन वाहन एएसपी कार्यालय परिसर में 24 घंटे तैनात रहता था. लेकिन कुछ माह से वाहन को यहां से हटा लिया गया है.

व्यापारियों ने कहा बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहा के पास अग्निशमन विभाग है. इस मार्ग पर आरओबी का लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में बाजार में होने वाले किसी भी अग्निकांड के दौरान अग्निशमन वाहन को चैती मेला मैदान से चीमा चौराहा होते हुए घटनास्थल तक पहुंचने में काफी वक्त लग जाता है. इससे बड़े हादसे का खतरा बना रहता है.

पढ़ें: गेंहू की फसल पर काश्तकारों को 20 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस, 7 दिन के भीतर होगा भुगतान

संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सेठी ने कहा बीते वर्ष 29 सितंबर की देर रात्रि पुरानी सब्जी मंडी में हुए भीषण अग्निकांड के दौरान वाहनों को वहां तक पहुंचने पर काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. अगर एक अग्निशमन वाहन एएसपी कार्यालय पर मौजूद होता तो इतना बड़ा हादसा होने से काफी हद तक बचाया जा सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.