ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता को घायल करने वाले उप निरीक्षक की बर्खास्तगी की मांग, कांग्रेसियों ने दिया धरना

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द ही उप निरीक्षक को बर्खास्त नहीं किया गया तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.

Rudrapur news
कांग्रेसियों की मांग.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 4:17 PM IST

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं पर लाठी चार्ज का मामला तूल पकड़ने लगा है. रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गांधी पार्क में धरना देकर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी की मांग की है. वहीं, मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावदी दी है.

बता दें कि बीती 21 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसिय दौरे पर रुद्रपुर थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के दौरे का विरोध किया था. पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सीएम को काले झंडे दिखाने का भी प्रयास किया था. हालांकि, पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से पहले ही हिरासत में ले लिया था. लेकिन फिर भी कुछ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर जाने की जिद की थी, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग किया था. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव नंदलाल घायल हो गये थे.

पढ़ें-हल्द्वानी: कोर्ट का आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मामला

वहीं, अब इस लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मुखर हो गये हैं. रविवार को उन्होंने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों और उन्हें आदेश देने वाले उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता संदीप चीमा ने कहा कि 21 नवंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के दौरे का शान्तिपूर्वक तरीके से विरोध कर रहे थे. बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव नन्दलाल न सिर्फ अभद्रता बल्कि लाठीचार्ज कर उन्हें घायल भी कर दिया. जिसमें प्रदेश सचिव को गम्भीर चोट भी आई थी. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए उक्त पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चार दिन बाद भी कोई भी कार्रवाई ना होने से नाराज कांग्रेसी गांधी पार्क में धरने पर बैठे हैं.

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं पर लाठी चार्ज का मामला तूल पकड़ने लगा है. रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गांधी पार्क में धरना देकर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी की मांग की है. वहीं, मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावदी दी है.

बता दें कि बीती 21 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसिय दौरे पर रुद्रपुर थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के दौरे का विरोध किया था. पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सीएम को काले झंडे दिखाने का भी प्रयास किया था. हालांकि, पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से पहले ही हिरासत में ले लिया था. लेकिन फिर भी कुछ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर जाने की जिद की थी, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग किया था. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव नंदलाल घायल हो गये थे.

पढ़ें-हल्द्वानी: कोर्ट का आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मामला

वहीं, अब इस लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मुखर हो गये हैं. रविवार को उन्होंने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों और उन्हें आदेश देने वाले उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता संदीप चीमा ने कहा कि 21 नवंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के दौरे का शान्तिपूर्वक तरीके से विरोध कर रहे थे. बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव नन्दलाल न सिर्फ अभद्रता बल्कि लाठीचार्ज कर उन्हें घायल भी कर दिया. जिसमें प्रदेश सचिव को गम्भीर चोट भी आई थी. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए उक्त पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चार दिन बाद भी कोई भी कार्रवाई ना होने से नाराज कांग्रेसी गांधी पार्क में धरने पर बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.