ETV Bharat / state

Rudrapur: बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़! आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब दवा मिलने पर मचा हड़कंप - स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

रुद्रपुर के आंगनबाड़ी केंद्र गंगोली में बच्चों को बांटे जाने वाली दवाओं में फंगस और पट्टियों के खराब मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है. मामला सामने आते ही अधिकारियों ने खराब दवाओं के वितरण पर रोक लगा दी है.

Anganwadi Center Gangoli
खराब दवाई
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 3:28 PM IST

आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब दवा मिलने पर मचा हड़कंप.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां आंगनबाड़ी केंद्र गंगोली में बच्चों को वितरित करने के लिए लाई गई दवाई में फंगस और गंदगी मिली है. इसके अलावा जो पट्टियां लाई गई हैं, वो भी खराब है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले का संज्ञान आते ही अधिकारियों ने आनन-फानन में दवाओं के वितरण में रोक लगा दी है. साथ ही सभी केंद्रों में दवाओं को चेक करने के निर्देश दिए गए हैं.

मासूमों के स्वास्थ्य का ख्याल आंगनबाड़ी केंद्र में किस तरह किया जाता है, इसकी बानगी उधम सिंह नगर जिले में देखने को मिल रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन पूर्व आई दवा की खेप खराब पाए जाने पर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अब जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब दवाइयों को रिप्लेस करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों की लगाई 'क्लास', बजट खर्च न करने पर फटकारा

जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र गंगोली में लाभार्थी दवा लेने केंद्र में पहुंचा था. जैसे ही आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका ने बॉक्स खोल कर दवा निकाली तो दवा में फंगस लगा मिला. प्राथमिक उपचार के लिए दी गई पट्टी भी पूरी तरह से गंदी थी. साथ ही छोटे बच्चों के लिए लाई गई लिक्विड पेरासिटामोल शीशी में भी लीकेज पाई गई. जिसके बाद लाभार्थी ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र गंगोली की संचालिका ने बताया कि दवाओं की खेप कल ही उनके पास पहुंची है.

गंगोली आंगनबाड़ी केंद्र में खराब दवाओं की सूचना मिली है. सभी केंद्रों को दवा चेक करने के निर्देश दिए गए हैं. खराब दवाओं के वितरण पर रोक लगा दी गई है. - उदय प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी

आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब दवा मिलने पर मचा हड़कंप.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां आंगनबाड़ी केंद्र गंगोली में बच्चों को वितरित करने के लिए लाई गई दवाई में फंगस और गंदगी मिली है. इसके अलावा जो पट्टियां लाई गई हैं, वो भी खराब है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले का संज्ञान आते ही अधिकारियों ने आनन-फानन में दवाओं के वितरण में रोक लगा दी है. साथ ही सभी केंद्रों में दवाओं को चेक करने के निर्देश दिए गए हैं.

मासूमों के स्वास्थ्य का ख्याल आंगनबाड़ी केंद्र में किस तरह किया जाता है, इसकी बानगी उधम सिंह नगर जिले में देखने को मिल रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन पूर्व आई दवा की खेप खराब पाए जाने पर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अब जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब दवाइयों को रिप्लेस करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों की लगाई 'क्लास', बजट खर्च न करने पर फटकारा

जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र गंगोली में लाभार्थी दवा लेने केंद्र में पहुंचा था. जैसे ही आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका ने बॉक्स खोल कर दवा निकाली तो दवा में फंगस लगा मिला. प्राथमिक उपचार के लिए दी गई पट्टी भी पूरी तरह से गंदी थी. साथ ही छोटे बच्चों के लिए लाई गई लिक्विड पेरासिटामोल शीशी में भी लीकेज पाई गई. जिसके बाद लाभार्थी ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र गंगोली की संचालिका ने बताया कि दवाओं की खेप कल ही उनके पास पहुंची है.

गंगोली आंगनबाड़ी केंद्र में खराब दवाओं की सूचना मिली है. सभी केंद्रों को दवा चेक करने के निर्देश दिए गए हैं. खराब दवाओं के वितरण पर रोक लगा दी गई है. - उदय प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी

Last Updated : Jan 20, 2023, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.