जसपुरः क्षेत्र में एक हाथी की करंट लगने से मौत हो गई. इस खबर के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार जसपुर के ग्राम छतरपुर बगीची में शनिवार की सुबह महावीर सिंह के खेत में 20 वर्षीय नर हाथी के मृत पड़े होने की सूचना मिली.
मौके पर पहुंचे वन रेंजर अधिकारियों ने मृत हाथी का परीक्षण किया तो उसकी सूंड में करंट का तार फंसा पाया. अफसरों ने संभावना जताई कि खेत में जानवरों से गन्ना फसल को बचाने के लिए लगाए गए करंट के तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है.
अफसरों ने अधिकारियों को हाथी के मरने की खबर देकर पोस्टमार्टम करने वाली टीम को मौके पर बुलाया है. रेंजर महेश शर्मा ने बताया कि टस्कर हाथी रात को किसी समय भोजन के लिए गन्ने के खेत में आया होगा. खेत में करंट का तार लगा था. करंट लगने से हाथी की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः पौड़ी में प्रधान पति पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, DM ने जारी किया वसूली नोटिस
हाथी के मरने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण हाथी को देखने के लिए मौके पर उमड़ पड़े. हाथी की मौत से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.
वन्य जीवों को जंगल के अन्दर भोजन की समुचित व्यवस्था न होने के चलते ही वन्य जीवों द्वारा आबादी का रूख किये जाने की बात कही जा रही है. ऐसे में वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है.