रुद्रपुर: भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे ने एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है, जो किसानों को आकाशीय बिजली गिरने की सटीक जानकारी देगा. इस ऐप का नाम दामिनी रखा गया है. इस ऐप को किसान प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
पंतनगर कृषि विश्विद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि भारत सरकार के पृथ्वी मंत्रालय के अधीन भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे ने 'दामिनी ऐप' विकसित किया है. ऐप के माध्यम से बिजली गिरने की सटीक पूर्वानुमान लगाया जा सकता है. इस नेटवर्क के आधार पर ही दामिनी ऐप को विकसित किया गया है, जो 40 किलोमीटर की परिधि में आकाशीय बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी आपके मोबाइल पर 30 मिनट पहले दे सकेगा.
'दामिनी ऐप' बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बज्रपात होने की भी जानकारी देगा. इसके साथ ही ऐप में बिजली गिरने के दौरान बचाव व सुरक्षा के उपाय सहित प्राथमिक उपचार की जानकारी भी दी गई है. डॉ. आरके सिंह ने दामिनी ऐप डाउनलोड करने की जानकारी देते हुए बताया कि 'दामिनी ऐप' प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने जरूरतमंदों को बांटा राशन, कहा- खींच लाती है पहाड़ की खुशबू
उन्होंने बताया कि ऐप डाउनलोड करने के बाद किसानों को इसमें पंजीकरण करना होगा, जिसमें उन्हें अपना नाम व लोकेशन की जानकारी उपलब्ध करानी होगी. आकाशीय बिजली गिरने के दौरान लोकेशन के 40 किलोमीटर के दायरे में होने वाली घटना की जानकारी मैसेज के साथ देगा.