काशीपुर: साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के खाते से 1.79 लाख रुपये उड़ा दिए हैं. रिटायर्ड प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने न तो अपने खाते के बारे में किसी को जानकारी दी और न ही अपना एटीएम कार्ड किसी को दिया. ऐसे में बैंक के अकाउंट से रकम का निकलना व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती निवासी मुन्नी नेगी पत्नी स्वर्गीय उमेद सिंह ने पुलिस को दो तहरीर के माध्यम से बताया कि वह सुल्तानपुर पट्टी से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं. उन्होंने बताया कि उनका एक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है. इसी खाते में उनकी पेंशन आती है. बीते 11 जनवरी से 28 जनवरी के बीच उनके खाते से एटीएम के जरिए 1 लाख 79 हजार रुपये निकाल लिए गए.
पढ़ें- कुंभ नगरी का हाल: सुबह धंसी पुरानी रोड, शाम होते ही 'पाताल' में समाई नई सड़क
उन्होंने बताया कि यह रकम कई बार में निकाली गई. पीड़ित महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका एटीएम कार्ड उसके पास है. उसने अपने बैंक खाते की जानकारी किसी को नहीं दी. इसके बाद भी पैसा निकल जाना आश्चर्य की बात है. ऐसे में बैंक के अकाउंट से रकम का निकलना व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.