ETV Bharat / state

किच्छा में पेराई सत्र का विधायक ने किया शुभारंभ, देरी को लेकर कांग्रेस ने बोला हल्ला - Crushing session started in Kichha

किच्छा में आज पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के समर्थक आमने-सामने भी आ गए.

crushing-session-started-in-kichha
किच्छा में पेराई सत्र का विधायक ने किया शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:16 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा चीनी मिल में आज से पेराई सत्र 2020-21 की विधिवत शुरुआत हुई. पूजा-अर्चना के बाद विधायक राजेश शुक्ला ने बटन दबा कर मिल को शुरू किया. इस दौरान गन्ना किसानों के साथ-साथ चीनी मिल के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ऊधमसिंह नगर की किच्छा चीनी मिल के पेराई सत्र 2020-21 का विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला एवं ईडी रूचि मोहन रयाल ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. इस अवसर पर भाजपा विधायक राजेश शुक्ला एवं अधिशासी निदेशक चीनी मिल रूचि मोहन रयाल ने किसानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल बनाकर चीनी मिल को फायदा पहुंचाना ही हम सभी का उद्देश्य है.

किच्छा में पेराई सत्र का विधायक ने किया शुभारंभ

पढ़ें- सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण

चीनी मिल परिसर में शुभारंभ से पूर्व आयोजित समारोह में पेराई सत्र को सफल बनाने के लिए पूजा अर्चना की गई. मुख्य अतिथि भाजपा विधायक राजेश शुक्ला एवं चीनी मिल की अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने हवन कुंड में आहुति डालकर सुख-शांति की कामना की. जिसके बाद विधायक राजेश शुक्ला एवं ईडी रुचि मोहन रयाल ने फैक्ट्री में प्रवेश करने वाली पहली बुग्गी के बैलों को फूल माला पहनाकर गन्ने की बेल्ट का बटन दबाकर सत्र का शुभारंभ किया.

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सूर्यधार झील का उद्घाटन

इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में ईडी के समक्ष किसानों की समस्या रखी. उन्होंने कहा की पेराई सत्र देर से शुरू होने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इससे गेहूं की बुआई भी प्रभावित हुई है. बातचीत के दौरान भाजपा विधायक राजेश शुक्ला एवं कांग्रेसी नेताओं मे तीखी की नोकझोंक भी हुई. जिससे नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाये. वहीं, भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में पहली बार पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व ही पिछले पेराई सत्र का भुगतान किया गया है. जिसके लिए समस्त कांग्रेस को भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करना चाहिए.

रुद्रपुर: किच्छा चीनी मिल में आज से पेराई सत्र 2020-21 की विधिवत शुरुआत हुई. पूजा-अर्चना के बाद विधायक राजेश शुक्ला ने बटन दबा कर मिल को शुरू किया. इस दौरान गन्ना किसानों के साथ-साथ चीनी मिल के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ऊधमसिंह नगर की किच्छा चीनी मिल के पेराई सत्र 2020-21 का विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला एवं ईडी रूचि मोहन रयाल ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. इस अवसर पर भाजपा विधायक राजेश शुक्ला एवं अधिशासी निदेशक चीनी मिल रूचि मोहन रयाल ने किसानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल बनाकर चीनी मिल को फायदा पहुंचाना ही हम सभी का उद्देश्य है.

किच्छा में पेराई सत्र का विधायक ने किया शुभारंभ

पढ़ें- सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण

चीनी मिल परिसर में शुभारंभ से पूर्व आयोजित समारोह में पेराई सत्र को सफल बनाने के लिए पूजा अर्चना की गई. मुख्य अतिथि भाजपा विधायक राजेश शुक्ला एवं चीनी मिल की अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने हवन कुंड में आहुति डालकर सुख-शांति की कामना की. जिसके बाद विधायक राजेश शुक्ला एवं ईडी रुचि मोहन रयाल ने फैक्ट्री में प्रवेश करने वाली पहली बुग्गी के बैलों को फूल माला पहनाकर गन्ने की बेल्ट का बटन दबाकर सत्र का शुभारंभ किया.

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सूर्यधार झील का उद्घाटन

इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में ईडी के समक्ष किसानों की समस्या रखी. उन्होंने कहा की पेराई सत्र देर से शुरू होने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इससे गेहूं की बुआई भी प्रभावित हुई है. बातचीत के दौरान भाजपा विधायक राजेश शुक्ला एवं कांग्रेसी नेताओं मे तीखी की नोकझोंक भी हुई. जिससे नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाये. वहीं, भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में पहली बार पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व ही पिछले पेराई सत्र का भुगतान किया गया है. जिसके लिए समस्त कांग्रेस को भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.