ETV Bharat / state

55 लाख की स्मैक के साथ यूपी के तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही कुंडली - Uttarakhand STF action

Rudrapur smack smuggler arrested रुद्रपुर में एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एसटीएफ ने स्मैक के साथ तीन तस्करों को अरेस्ट किया है. वहीं पकड़ी गई स्मैक की कीमत 55 लाख आंकी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 1:01 PM IST

स्मैक के साथ यूपी के तीन तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं विंग ने 55 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी स्मैक एक पुलिसकर्मी से लेकर रुद्रपुर सप्लाई करने आए हुए थे. लेकिन सप्लाई करने से पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद आरोपियों को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं विंग द्वारा स्मैक का काला कारोबार करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ सीओ सुमित पांडे ने बताया कि एएनटीएफ टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि यूपी से भारी मात्रा में स्मैक लाई जा रही है. जिस पर टीम द्वारा यूपी रुद्रपुर रामपुर बॉडर पर घेराबंदी कर दो अलग-अलग बाइक में तीन तस्करों से लगभग 521 ग्राम स्मैक बरामद की गई.
पढ़ें-UP पुलिस का सिपाही और BDS का छात्र निकले स्मैक तस्कर, दो करोड़ के माल के साथ उत्तराखंड पुलिस ने किया अरेस्ट

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आलम निवासी बाग्गी रामपुर,गुरदीप सिंह बिसरात बिलासपुर, जीशान अली निवासी मिलक मंडी रामपुर बताया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को यूपी के रामपुर में तैनात एक पुलिसकर्मी से लेकर रुद्रपुर आए हुए थे. स्मैक को रुद्रपुर इंद्रा चौक के पास एक व्यक्ति को देना था. इससे पूर्व टीम द्वारा एएनझा इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. टीम प्रकाश में आए यूपी पुलिस के कर्मचारी की जांच में जुटी हुई है.

स्मैक के साथ यूपी के तीन तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं विंग ने 55 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी स्मैक एक पुलिसकर्मी से लेकर रुद्रपुर सप्लाई करने आए हुए थे. लेकिन सप्लाई करने से पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद आरोपियों को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं विंग द्वारा स्मैक का काला कारोबार करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ सीओ सुमित पांडे ने बताया कि एएनटीएफ टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि यूपी से भारी मात्रा में स्मैक लाई जा रही है. जिस पर टीम द्वारा यूपी रुद्रपुर रामपुर बॉडर पर घेराबंदी कर दो अलग-अलग बाइक में तीन तस्करों से लगभग 521 ग्राम स्मैक बरामद की गई.
पढ़ें-UP पुलिस का सिपाही और BDS का छात्र निकले स्मैक तस्कर, दो करोड़ के माल के साथ उत्तराखंड पुलिस ने किया अरेस्ट

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आलम निवासी बाग्गी रामपुर,गुरदीप सिंह बिसरात बिलासपुर, जीशान अली निवासी मिलक मंडी रामपुर बताया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को यूपी के रामपुर में तैनात एक पुलिसकर्मी से लेकर रुद्रपुर आए हुए थे. स्मैक को रुद्रपुर इंद्रा चौक के पास एक व्यक्ति को देना था. इससे पूर्व टीम द्वारा एएनझा इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. टीम प्रकाश में आए यूपी पुलिस के कर्मचारी की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 3, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.