रुद्रपुरः उधमसिंह नगर की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने नेकपाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल नेकपाल के दोस्त नागेश को गिरफ्तार किया है. 18 अक्टूबर को नेकपाल का शव नागेश के घर के बाहर खून से लथपथ मिला था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 18 अक्टूबर की रात दोनों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद नागेश ने नेकपाल को छत से धक्का दे दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई थी.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने नेकपाल की मौत मामले से पर्दा उठाते हुए दोस्त नागेश उर्फ नागेंद्र उर्फ नागा को नेकपाल की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, 20 अक्टूबर को मृतक की बहन द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि 18 अक्टूबर की रात नागेश साहनी निवासी भदईपुरा उसके भाई नेकपाल को बुलाकर ले गया था. रात एक बजे उसे सूचना मिली कि उसके भाई का शव खून से लथपथ नागेश के घर के बाहर पड़ा हुआ है. जानकारी लेने पर पता चला कि नागेश और नेकपाल के बीच विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ेंः युवक की निर्मम हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास की सजा, 50 हजार का जुर्माना
बहन के घर रहता था नागेश: इस दौरान नागेश द्वारा उसे छत से धक्का दिया गया. छत से गिरने पर नेकपाल को गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. अगले दिन शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया. मृतक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. नेकपाल अपनी बहन के घर में रहता था.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन: मामले में थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की. शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी नागेश को काशीपुर रोड फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया. रविवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.