रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मामूली विवाद पर अपने भतीजे राजविंदर उर्फ राजू की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी चाचा सुच्चा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से घटना में इस्तेमाल तमंचा, दो कारतूस, एक खाली खोका और बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
घटना रविवार शाम की है. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर गांव में खेत में काम करने के दौरान मोटर की वायर जोड़ने की मामूली बात पर चाचा सुच्चा सिंह और भतीजा राजविंदर का विवाद हो गया था. विवाद में चाचा ने तमंचे से भतीजे पर फायर झोंक दिया था. जिसमें भतीजे की मौत हो गई थी. घटना के साथ बाद से चाचा फरार चल रहा था. पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए चाचा की तलाश में टीम का गठन कर दिया था.
ये भी पढे़ंः मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
लंबाबड़ से गिरफ्तार आरोपी चाचा: एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक, सोमवार को आरोपी चाचा सुच्चा सिंह को कोतवाली पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा, दो कारतूस और एक खाली खोके के साथ लंबाबड़ से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी चाचा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 504 में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.