ETV Bharat / state

तंत्र-मंत्र की भेंट चढ़ी दो बहनें! पिता और भाई फरार, पुलिस जांच में जुटी - Dead bodies of two sisters

Two sisters died in Kashipur काशीपुर में दो बहनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं. प्रथम दृष्टया मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा लग रहा है. घटना के बाद लड़कियों के पिता और भाई फरार हैं.

kashipru
काशीपुर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 4:47 PM IST

काशीपुरः काशीपुर में आज एक मकान में दो सगी बहनों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला तंत्र-मंत्र से संबंधित लग रहा है. घटना के बाद दोनों लड़कियों के पिता और भाई फरार हैं. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

काशीपुर के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी के खाली कॉलोनी में अली हसन का परिवार रहता है. अली हसन के चार बेटी और तीन बेटे हैं. आज घर में उनकी 19 वर्षीय हरमीन और 11 वर्षीय यासीन मृत पाई गई. दो लड़कियों की मौत की सूचना शहरभर में जंगल में आग की तरह फैल गई. दो लड़कियों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि अली हसन का परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता था.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में सड़क हादसे में 9 साल के लड़के की मौत, टैंकर और टिप्पर की टक्कर में चालक घायल

एसपी अभय सिंह के बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि अली हसन की चार बेटी और तीन बेटे हैं. मृतका हरमीन 19 वर्ष और यासीन 11 वर्ष अजीबोगरीब हरकतें करती थी. अचानक चिल्लाने लगती थी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इन मौतों के पीछे तंत्र मंत्र की संभावना नजर आ रही है. शवों के पास कटा हुआ मुर्गा, कुछ पैसे और खून के निशान भी मिले हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक बहनों के पिता अली हसन अपने एक बेटे को लेकर बुलंदशहर गया हुआ है. बीती रात वह अपने एक बेटे को लेकर मजार पर सोया था. वहीं से वो गायब है. अली हसन का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. आगे की तफ्तीश जारी है.

काशीपुरः काशीपुर में आज एक मकान में दो सगी बहनों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला तंत्र-मंत्र से संबंधित लग रहा है. घटना के बाद दोनों लड़कियों के पिता और भाई फरार हैं. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

काशीपुर के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी के खाली कॉलोनी में अली हसन का परिवार रहता है. अली हसन के चार बेटी और तीन बेटे हैं. आज घर में उनकी 19 वर्षीय हरमीन और 11 वर्षीय यासीन मृत पाई गई. दो लड़कियों की मौत की सूचना शहरभर में जंगल में आग की तरह फैल गई. दो लड़कियों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि अली हसन का परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता था.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में सड़क हादसे में 9 साल के लड़के की मौत, टैंकर और टिप्पर की टक्कर में चालक घायल

एसपी अभय सिंह के बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि अली हसन की चार बेटी और तीन बेटे हैं. मृतका हरमीन 19 वर्ष और यासीन 11 वर्ष अजीबोगरीब हरकतें करती थी. अचानक चिल्लाने लगती थी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इन मौतों के पीछे तंत्र मंत्र की संभावना नजर आ रही है. शवों के पास कटा हुआ मुर्गा, कुछ पैसे और खून के निशान भी मिले हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक बहनों के पिता अली हसन अपने एक बेटे को लेकर बुलंदशहर गया हुआ है. बीती रात वह अपने एक बेटे को लेकर मजार पर सोया था. वहीं से वो गायब है. अली हसन का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. आगे की तफ्तीश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.