ETV Bharat / state

काशीपुर में BJP नेता समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, रंगदारी और हत्या के प्रयास का आरोप - काशीपुर में भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज

Case filed against BJP leader in Kashipur काशीपुर में बीजेपी नेता समेत 5 लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. पूरा मामला आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का है. काशीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

KASHIPUR
काशीपुर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 26, 2023, 11:01 PM IST

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर के एक व्यापारी ने भाजपा नेता और उसके पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और रंगदारी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि भाजपा नेता ने उसे आपत्तिजनक एडिट वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया और 40 लाख की रंगदारी न देने पर गोली चलाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल पुत्र शरद अग्रवाल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व एक भोज के कार्यकम में भाजपा नेता अनूप अग्रवाल पुत्र केशव अग्रवाल ने उससे 20 लाख रुपए उधार मांगे. इनकार करने पर वह भड़क गया. उसका कहना था कि एक सप्ताह पूर्व रामलीला मैदान में अनूप ने उसे अपने मोबाइल में उसकी एक एडिट आपत्तिजनक वीडियो दिखाया. वीडियो दिखाते हुए कहा कि अब अनूप को 20 लाख नहीं 40 लाख रुपए देने होंगे. रुपए ना देने पर अनूप ने उसे बदनाम करने की धमकी भी दी.
ये भी पढे़ेंः कहीं आप भी तो नहीं मंगवाते ऑनलाइन नकली हर्बल दवा, उत्तराखंड STF ने किया बड़ा खुलासा

प्रतीक का कहना है कि बीती 22 अक्टूबर को वह रामलीला मैदान गया था. जहां रात करीब दस बजे अनूप, उसका पुत्र अमोल अग्रवाल, मनदीप, क्षितिज और राजू बाजवा समेत 15-20 अन्य लोग आ गए. इन लोगों ने घेरकर उसके साथ मारपीट की. इसी दौरान अमोल ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी और धमकाते हुए अभद्रता और गाली गलौज की.

इसके बाद अनूप ने हत्या करने के इरादे से उस पर फायर झोंका. लेकिन सौभाग्य से वह बाल-बाल बच गया. इसके बाद आरोपी उसे धमकाते हुए चले गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और रंगदारी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर के एक व्यापारी ने भाजपा नेता और उसके पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और रंगदारी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि भाजपा नेता ने उसे आपत्तिजनक एडिट वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया और 40 लाख की रंगदारी न देने पर गोली चलाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल पुत्र शरद अग्रवाल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व एक भोज के कार्यकम में भाजपा नेता अनूप अग्रवाल पुत्र केशव अग्रवाल ने उससे 20 लाख रुपए उधार मांगे. इनकार करने पर वह भड़क गया. उसका कहना था कि एक सप्ताह पूर्व रामलीला मैदान में अनूप ने उसे अपने मोबाइल में उसकी एक एडिट आपत्तिजनक वीडियो दिखाया. वीडियो दिखाते हुए कहा कि अब अनूप को 20 लाख नहीं 40 लाख रुपए देने होंगे. रुपए ना देने पर अनूप ने उसे बदनाम करने की धमकी भी दी.
ये भी पढे़ेंः कहीं आप भी तो नहीं मंगवाते ऑनलाइन नकली हर्बल दवा, उत्तराखंड STF ने किया बड़ा खुलासा

प्रतीक का कहना है कि बीती 22 अक्टूबर को वह रामलीला मैदान गया था. जहां रात करीब दस बजे अनूप, उसका पुत्र अमोल अग्रवाल, मनदीप, क्षितिज और राजू बाजवा समेत 15-20 अन्य लोग आ गए. इन लोगों ने घेरकर उसके साथ मारपीट की. इसी दौरान अमोल ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी और धमकाते हुए अभद्रता और गाली गलौज की.

इसके बाद अनूप ने हत्या करने के इरादे से उस पर फायर झोंका. लेकिन सौभाग्य से वह बाल-बाल बच गया. इसके बाद आरोपी उसे धमकाते हुए चले गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और रंगदारी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.