रुद्रपुर/खटीमा/गदरपुर: उधमसिंह नगर में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. कहीं नाबलिग से दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है तो कहीं नशे के कारोबार का. जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में नाबालिग का घर से अपहरण करने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ 363, 366, 376 एवं पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. साथ ही नाबालिग किशोरी को पुलिस ने सकुशल मुक्त करा लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म सहित पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
रुद्रपुर पुलिस की कार्रवाई
वहीं नशे के खिलाफ भी पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नॉर्थ सिटी प्वाइंट ग्राम छतरपुर थाना पंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित लगभग 60 लीटर कच्ची शराब 1 ट्यूब में बरामद किया. जबकि मौके पर 135 लीटर लहन नष्ट किया गया.
यह भी पढ़ें-बाजपुर में नाबालिग चोर की लोगों ने जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल
इस दौरान छापेमारी के बीच दो आरोपी मौके से फरार हो गए. दूसरा मामला चौकी बगवाड़ा कोतवाली रुद्रपुर का है. जहां पर चौकी पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब सप्लाई करने के मामले में अभियुक्त परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी शिमला पिस्तौर वॉर्ड नंबर 9 थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया.
यह भी पढ़ें-कॉर्बेट रूम अटेंडेंट्स ने की नेचर गाइड के तौर पर समायोजित करने की मांग, वन मंत्री को भेजा ज्ञापन
इसके अतिरिक्त रुद्रपुर में थाना पंतनगर और एडीटीएफ की संयुक्त टीम ने 6.55 ग्राम स्मैक के साथ बीटेक के छात्र ओर एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हल्द्वानी के रहने वाले हैं और स्मैक की तस्करी करते थे. आरोपी किच्छा से स्मैक लेकर हल्द्वानी जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
खटीमा पुलिस की छापेमारी
वहीं, खटीमा के नानकमत्ता में खकरा नदी किनारे अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर की पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन शराब की भट्टियां पकड़ी. छापे की भनक लगते ही शराब तस्कर स्वर्ण सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह तथा कृपाल सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी देवकली सलमता पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये. फरार तीनों शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा (60)2 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. वहीं, गदरपुर में पुलिस टीम ने अभियुक्त गुरमीत सिंह निवासी ग्राम कलकत्ता को 16 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया.