ETV Bharat / state

Uttarakhand Crime: उधमसिंह नगर में 2 गो तस्कर गिरफ्तार, लक्सर में मर्डर की झूठी सूचना देने वाले को जेल भेजा - शराब तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में अपराध की कई घटनाएं हुई हैं. उधमसिंह नगर पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. लक्सर में मर्डर की झूठी सूचना देने पर एक शख्स को जेल भेजा गया है. वहीं हरिद्वार में चोरी के मामले में कोर्ट के आदेश के पर एक साल बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. रुद्रप्रयाग में भी दो चोर गिरफ्तार किए गए हैं.

Uttarakhand Crime
अपराध समाचार
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 10:21 AM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. सिडकुल में सिक्योरिटी गार्ड के कमरे की खिड़की तोड़ चोर लैपटॉप और अन्य सामान लेकर फरार हो गया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सर्वेश कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम धारा पोस्ट पुवाया, जिला शाहजहांपुर हाल निवासी रोशनाबाद ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अनिरुद्ध यादव के मकान में किराये पर रहता है. वहां रामनिवास गोलागोकर्णनाथ खीरी हाल रोशनाबाद बार बार कमरे पर आता रहता था.

आरोप है कि बीते वर्ष 29 मार्च को सर्वेश कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी के लिए चला गया. कुछ देर बाद पड़ोसियों ने फोन पर जानकारी दी कि कमरे की विंडो ‌उखड़ी हुई है. कमरे पर पहुंचकर देखा तो लैपटॉप सहित अन्य सामान गायब था. आरोप लगाया कि कई लोगों ने रामनिवास को विंडो तोड़ते हुए देखा था. थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

अनियंत्रित होकर ढाबे में घुसा ट्रक: उधर सिडकुल क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसा. जिससे खाना खा रहा एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. एंबुलेंस से चालक को अस्पताल में भिजवाया गया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीती तीन मार्च की है.

रात करीब साढ़े दस बजे गुडविल ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चालक पप्पू पुत्र किशन निवासी ग्राम जेवर जिला नोएडा, उत्तर प्रदेश सिडकुल में टीसीआई पार्किंग हाईवे स्थित राम सिंह ढाबा में खाना खा रहा था. तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार और लापरवाही से ढाबे में घुस गया. ट्रक के ढाबे में घुसने से अफरा-तफरी मच गई. पप्पू टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पैर में जांघ और दाएं पैर के कुल्हे में फ्रैक्चर हो गया. ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. 108 एम्बुलेंस से पप्पू को अस्पताल भिजवाया गया. जहां से उसे बुलंदशहर रेफर कर दिया गया. वहां उपचार चल रहा है और हालत गंभीर बनी है. थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुद्रप्रयाग में दो चोर गिरफ्तार: कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने चोरी की सामग्री समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. बता दें कि छह मार्च को लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता रजत नेगी ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में चोपता-पोखरी मोटरमार्ग पर कलेक्ट्रेट से दुर्गाधार तक लगे क्रैश बैरियर के कुछ टुकड़े चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 379 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान चेकिंग की. इस दौरान 42 वर्षीय रहीस अहमद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम पठानपुरा, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उप्र एवं 36 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र पूरन सिंह, निवासी नईपुरा, थाना हीमपुर दीपा, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया.

अभियोग दर्ज होने के 24 घंटे के अन्दर ही पुलिस ने उक्त अभियोग का पर्दाफाश कर लिया. पुलिस ने चोरी किए 75 नग क्रैश बैरियर के स्पेशर (लोहे के) सामग्री को भी बरामद किया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चोरी किया सामान बरामद होने पर धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गई. दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया है. पुलिस टीम में कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह सती, मुख्य आरक्षी सतीश चन्द्र, आरक्षी अंकुर शामिल थे.

उधम सिंह नगर में गोवंश तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार: नानकमत्ता थाना क्षेत्र के नानक सागर डैम के पास 22 फरवरी को गोवंश पशु के मिले अवशेष के मामले के खुलासे के लिए गठित की गई एसआईटी ने मामले का खुलासा कर दिया है. एसआईटी ने यूपी निवासी दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में शामिल पांच अन्य अभियुक्त फरार हैं. पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने पर पुलिस टीम को दो हजार का नकद पुरस्कार दिया है.

उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में नानक सागर डैम के पास गोवंश पशु के अवशेष मिलने से स्थानीय जनता में भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद दो आरोपियों को पकड़ा जिनके नाम ममता उर्फ पुत्र नवाब हुसैन निवासी थाना भोजीपुरा जिला बरेली और अजमत अली पुत्र अहमद अली निवासी थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत है.

इन लोगों ने बताया कि खटीमा निवासी कलुआ पुत्र इब्राहिम के कहने पर उन्होंने उक्त गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पकड़े गए दोनों गोकशी के आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस तथा गोकशी में प्रयोग की गई पिकअप भी बरामद की है. हथियार बरामद होने पर इन लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

22 फरवरी को मिले थे गोवंश के अवशेष: मामले का खुलासा करने के लिए एसपी सिटी रुद्रपुर नानकमत्ता थाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को नानकमत्ता में शारदा नानक सागर डैम के पास एक गोकशी की घटना हुई थी. गोवंश पशु के कुछ अवशेष पुलिस को मिले थे. जिसको लेकर स्थानीय जनता में काफी आक्रोश था. इसलिए एसएसपी उधम सिंह नगर ने मामले के खुलासे के लिए एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने दो गोकशी के आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पांच अन्य अभियुक्त फरार हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी ने मामले का जल्द खुलासा करने पर एसआईटी की टीम को दो हजार का नकद पुरस्कार दिया है.

मर्डर की झूठी सूचना देने पर पहुंचा जेल: लक्सर में शराब के नशे में पुलिस को मर्डर की झूठी सूचना देना एक शख्स को भारी पड़ गया. पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है. खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर से पुलिस कंट्रोल रूम को मर्डर की सूचना प्राप्त हुई. आनन-फानन में पुलिस दौड़ी और मौके पर पहुंची तो देखा एक व्यक्ति शराब के नशे में सड़क पर उत्पात मचा रहा है.

पुलिस ने उत्पात मचा रहे व्यक्ति को पकड़ा और उससे जानकारी की तो पता चला कि उसने ही पुलिस को मर्डर होने की सूचना दी थी. पुलिस झूठी सूचना देने पर आरोपी को पकड़ कर अपने साथ थाने ले आई. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में झूठी सूचना देने पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल परीक्षण कराया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रताप पुत्र सुदेश गांव गोवर्धनपुर थाना खानपुर बताया. इस बाबत खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि झूठी सूचना देने पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. बाद में उसको जेल भेज दिया गया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार: इसके अलावा लक्सर पुलिस ने एक शराब तस्कर के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक शराब तस्कर शराब बेचने की फिराक में लगा हुआ है. पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. एक आरोपी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ खानपुर से गिरफ्तार किया. वहीं इस बाबत खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने व नशे के अवैध कारोबारियों पर लगाम कसते हुए हरिद्वार एसएसपी के आदेश अनुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Roorkee Suicide: पारिवारिक कलह के चलते महिला समेत दो लोगों ने की आत्महत्या, जमकर हुआ हंगामा

इसी क्रम में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक आरोपी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बलवंत उर्फ बंटी पुत्र स्वर्गीय सोहरन सिंह निवासी महेशरा गांव थाना खानपुर बताया. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है.

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. सिडकुल में सिक्योरिटी गार्ड के कमरे की खिड़की तोड़ चोर लैपटॉप और अन्य सामान लेकर फरार हो गया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सर्वेश कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम धारा पोस्ट पुवाया, जिला शाहजहांपुर हाल निवासी रोशनाबाद ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अनिरुद्ध यादव के मकान में किराये पर रहता है. वहां रामनिवास गोलागोकर्णनाथ खीरी हाल रोशनाबाद बार बार कमरे पर आता रहता था.

आरोप है कि बीते वर्ष 29 मार्च को सर्वेश कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी के लिए चला गया. कुछ देर बाद पड़ोसियों ने फोन पर जानकारी दी कि कमरे की विंडो ‌उखड़ी हुई है. कमरे पर पहुंचकर देखा तो लैपटॉप सहित अन्य सामान गायब था. आरोप लगाया कि कई लोगों ने रामनिवास को विंडो तोड़ते हुए देखा था. थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

अनियंत्रित होकर ढाबे में घुसा ट्रक: उधर सिडकुल क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसा. जिससे खाना खा रहा एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. एंबुलेंस से चालक को अस्पताल में भिजवाया गया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीती तीन मार्च की है.

रात करीब साढ़े दस बजे गुडविल ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चालक पप्पू पुत्र किशन निवासी ग्राम जेवर जिला नोएडा, उत्तर प्रदेश सिडकुल में टीसीआई पार्किंग हाईवे स्थित राम सिंह ढाबा में खाना खा रहा था. तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार और लापरवाही से ढाबे में घुस गया. ट्रक के ढाबे में घुसने से अफरा-तफरी मच गई. पप्पू टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पैर में जांघ और दाएं पैर के कुल्हे में फ्रैक्चर हो गया. ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. 108 एम्बुलेंस से पप्पू को अस्पताल भिजवाया गया. जहां से उसे बुलंदशहर रेफर कर दिया गया. वहां उपचार चल रहा है और हालत गंभीर बनी है. थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुद्रप्रयाग में दो चोर गिरफ्तार: कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने चोरी की सामग्री समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. बता दें कि छह मार्च को लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता रजत नेगी ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में चोपता-पोखरी मोटरमार्ग पर कलेक्ट्रेट से दुर्गाधार तक लगे क्रैश बैरियर के कुछ टुकड़े चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 379 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान चेकिंग की. इस दौरान 42 वर्षीय रहीस अहमद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम पठानपुरा, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उप्र एवं 36 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र पूरन सिंह, निवासी नईपुरा, थाना हीमपुर दीपा, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया.

अभियोग दर्ज होने के 24 घंटे के अन्दर ही पुलिस ने उक्त अभियोग का पर्दाफाश कर लिया. पुलिस ने चोरी किए 75 नग क्रैश बैरियर के स्पेशर (लोहे के) सामग्री को भी बरामद किया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चोरी किया सामान बरामद होने पर धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गई. दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया है. पुलिस टीम में कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह सती, मुख्य आरक्षी सतीश चन्द्र, आरक्षी अंकुर शामिल थे.

उधम सिंह नगर में गोवंश तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार: नानकमत्ता थाना क्षेत्र के नानक सागर डैम के पास 22 फरवरी को गोवंश पशु के मिले अवशेष के मामले के खुलासे के लिए गठित की गई एसआईटी ने मामले का खुलासा कर दिया है. एसआईटी ने यूपी निवासी दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में शामिल पांच अन्य अभियुक्त फरार हैं. पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने पर पुलिस टीम को दो हजार का नकद पुरस्कार दिया है.

उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में नानक सागर डैम के पास गोवंश पशु के अवशेष मिलने से स्थानीय जनता में भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद दो आरोपियों को पकड़ा जिनके नाम ममता उर्फ पुत्र नवाब हुसैन निवासी थाना भोजीपुरा जिला बरेली और अजमत अली पुत्र अहमद अली निवासी थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत है.

इन लोगों ने बताया कि खटीमा निवासी कलुआ पुत्र इब्राहिम के कहने पर उन्होंने उक्त गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पकड़े गए दोनों गोकशी के आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस तथा गोकशी में प्रयोग की गई पिकअप भी बरामद की है. हथियार बरामद होने पर इन लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

22 फरवरी को मिले थे गोवंश के अवशेष: मामले का खुलासा करने के लिए एसपी सिटी रुद्रपुर नानकमत्ता थाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को नानकमत्ता में शारदा नानक सागर डैम के पास एक गोकशी की घटना हुई थी. गोवंश पशु के कुछ अवशेष पुलिस को मिले थे. जिसको लेकर स्थानीय जनता में काफी आक्रोश था. इसलिए एसएसपी उधम सिंह नगर ने मामले के खुलासे के लिए एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने दो गोकशी के आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पांच अन्य अभियुक्त फरार हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी ने मामले का जल्द खुलासा करने पर एसआईटी की टीम को दो हजार का नकद पुरस्कार दिया है.

मर्डर की झूठी सूचना देने पर पहुंचा जेल: लक्सर में शराब के नशे में पुलिस को मर्डर की झूठी सूचना देना एक शख्स को भारी पड़ गया. पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है. खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर से पुलिस कंट्रोल रूम को मर्डर की सूचना प्राप्त हुई. आनन-फानन में पुलिस दौड़ी और मौके पर पहुंची तो देखा एक व्यक्ति शराब के नशे में सड़क पर उत्पात मचा रहा है.

पुलिस ने उत्पात मचा रहे व्यक्ति को पकड़ा और उससे जानकारी की तो पता चला कि उसने ही पुलिस को मर्डर होने की सूचना दी थी. पुलिस झूठी सूचना देने पर आरोपी को पकड़ कर अपने साथ थाने ले आई. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में झूठी सूचना देने पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल परीक्षण कराया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रताप पुत्र सुदेश गांव गोवर्धनपुर थाना खानपुर बताया. इस बाबत खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि झूठी सूचना देने पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. बाद में उसको जेल भेज दिया गया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार: इसके अलावा लक्सर पुलिस ने एक शराब तस्कर के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक शराब तस्कर शराब बेचने की फिराक में लगा हुआ है. पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. एक आरोपी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ खानपुर से गिरफ्तार किया. वहीं इस बाबत खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने व नशे के अवैध कारोबारियों पर लगाम कसते हुए हरिद्वार एसएसपी के आदेश अनुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Roorkee Suicide: पारिवारिक कलह के चलते महिला समेत दो लोगों ने की आत्महत्या, जमकर हुआ हंगामा

इसी क्रम में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक आरोपी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बलवंत उर्फ बंटी पुत्र स्वर्गीय सोहरन सिंह निवासी महेशरा गांव थाना खानपुर बताया. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.