गदरपुर: दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सभासदों ने प्रस्तावित जमीन पर ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध कर रहे लोगों की कड़ी निंदा की है. बैठक आहूत कर उन्होंने कहा कि इस मामले में बेवजह तूल देकर राजनीति की जा रही है. दरअसल, दिनेशपुर में प्रस्तावित जमीन के ट्रंचिंग ग्राउंड में नगर का कूड़ा डालने को लेकर स्थानीय लोग कई दिनों जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया था.
इस क्रम में गुरुरवार को दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार के निवास पर अधिशासी अधिकारी और सभी सभासदों की मौजूदगी में एक बैठक की गई. अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए जमीन डीएम द्वारा आवंटित की गई है. डीएम की अनुमति से जमीन को पंचायत ने खरीदा था. इस जमीन की रजिस्ट्री भी की गई है.
पढ़ेंः गदरपुर: बदहाल सड़कें दे रही 'मौत को दावत', कुंभकर्णी नींद सो रहा प्रशासन
ट्रेंचिंग ग्राउंड में फेंके जाने वाले जैविक और अजैविक कूड़े का प्रतिदिन मौके पर निस्तारण किया जाता है. इसके अलावा ग्राउंड में प्रतिदिन दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है. शीघ्र ही कूड़े की छटाई के लिए तीन करोड़ चौसठ लाख की लागत से मशीन लगाई जाएगी. जिसमें 10 से 15 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. ऐसे में ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध जायज नहीं है. सभी सभासदों ने नगरवासियों के विरोध-प्रदर्शन के तरीके पर सवाल उठाए. कहा कि किसी महिला की शव यात्रा निकालना सही नहीं है.
गौरतलब है कि दिनेशपुर वार्ड नंबर 9 में प्रस्तावित जमीन ट्रेंचिंग ग्राउंड की है, जो नदी की बिल्कुल किनारे है. वहां नगर प्रशासन द्वारा नगर का सारा कूड़ा डाला जा रहा है. जिसकी दुर्गंध और फैल रहे प्रदूषण से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोग डेंगू और बुखार की चपेट में आ रहे हैं. इसीलिए नगरवासियों ने नगर के बीच से ट्रेंचिंग ग्राउंड को हटाने के लिए प्रदर्शन किया था.