काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में एक रिसोर्ट में चल रहे विवाह समारोह के दौरान पार्षद की स्कॉर्पियो कार पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.
दरअसल काशीपुर नगर निगम के वार्ड नंबर-22 के पार्षद नौशाद अंसारी के छोटे भाई सरफराज अंसारी का निकाह कुंडा थाना क्षेत्र में जसपुर रोड पर स्थित पंवार रिसोर्ट में था. पार्षद नौशाद की स्कॉर्पियो कार रिसोर्ट में खड़ी थी. निकाह की रस्मों में परिवार के सदस्य व्यस्त थे. इसी बीच किसी अज्ञात चोर ने उनकी कार चोरी कर ली. घटना के वक्त स्कॉर्पियो कार लॉक थी. कार चोरी की सूचना कुंडा थाने में दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां पूछताछ की. लेकिन कार का पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें: CM ने हरिद्वार को दी 154 करोड़ की सौगात, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए संकेत
मंडी पुलिस चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि पीड़ित की तरफ से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर आने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस की दो टीमें स्कॉर्पियो की बरामदगी के लिए गठित कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली जाएगी.