काशीपुर: उधमसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को दो और युवकों में रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुईं. आनन-फानन में स्वास्थ विभाग की टीम ने दोनों युवकों को रुद्रपुर के कोविड केयर सेंटर इलाज के लिए भर्ती करवाया.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो युवकों में से एक युवक क्षेत्र के कुंडेश्वरी का रहने वाला है. वह हरियाणा के मानेशर में अमूल कंपनी में काम करता है. बीते 28 मई को वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ गांव आया था. वहीं, दूसरा युवक आईटीआई थाना क्षेत्र के शंकरपुरी का रहने वाला है. युवक गाजियाबाद में बाइक मैकेनिक का काम करता है. बीते 4 जून को गाजियाबाद से मुरादाबाद तक रोडवेज बस से आया था. इसके बाद वह मुरादाबाद से काशीपुर तक ऑटो के द्वारा पहुंचा.
ये भी पढ़ें: बच्चों के विवाद में बीच सड़क दे-दना-दन
इन युवकों की सात जून को तबीयत खराब होने से काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया था. रिपोर्ट आने के बाद दोनों युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने दोनों युवकों को रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया.