ETV Bharat / state

काशीपुर में कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग के माथे पर डाला बल, बनाए गए 14 कंटेनमेंट जोन

काशीपुर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी 14 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है. जबकि, 14 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कंटेनमेंट जोन में रैपिड एंटीजन टेस्ट के तहत लोगों की लगातार कोरोना जांच की जा रही है.

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 9:04 PM IST

kashipur corona
काशीपुर कोरोना

काशीपुरः उधम सिंह नगर जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिससे स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. काशीपुर में बीते देर शाम से आज दोपहर तक करीब 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि, प्रशासन ने काशीपुर में 14 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन भी अब सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतर गई है.

बता दें कि काशीपुर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी 14 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है. शहर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. काशीपुर से जुड़ी सभी सीमाओं पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है. लोगों को घरों पर ही रहने की अपील की जा रही है. जबकि, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई कर रही है.

काशीपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस.

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, महाराष्ट्र राजभवन के 18 कर्मचारी संक्रमित

वहीं, बीते देर शाम से सीएमओ डॉ. देवेंद्र सिंह पंचपाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कंटेनमेंट जोन में रैपिड एंटीजन टेस्ट के तहत लोगों की लगातार कोरोना जांच की जा रही है. जिनमें दर्जनभर से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. उधर, खुद सीएमओ पंचपाल भी मोर्चा संभाले हुए हैं. काशीपुर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए रामनगर स्थित होटल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. जिस पर सीएमओ ने बताया कि जरूरत पड़ी तो काशीपुर में और भी कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे.

काशीपुरः उधम सिंह नगर जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिससे स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. काशीपुर में बीते देर शाम से आज दोपहर तक करीब 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि, प्रशासन ने काशीपुर में 14 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन भी अब सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतर गई है.

बता दें कि काशीपुर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी 14 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है. शहर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. काशीपुर से जुड़ी सभी सीमाओं पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है. लोगों को घरों पर ही रहने की अपील की जा रही है. जबकि, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई कर रही है.

काशीपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस.

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, महाराष्ट्र राजभवन के 18 कर्मचारी संक्रमित

वहीं, बीते देर शाम से सीएमओ डॉ. देवेंद्र सिंह पंचपाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कंटेनमेंट जोन में रैपिड एंटीजन टेस्ट के तहत लोगों की लगातार कोरोना जांच की जा रही है. जिनमें दर्जनभर से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. उधर, खुद सीएमओ पंचपाल भी मोर्चा संभाले हुए हैं. काशीपुर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए रामनगर स्थित होटल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. जिस पर सीएमओ ने बताया कि जरूरत पड़ी तो काशीपुर में और भी कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे.

Last Updated : Jul 12, 2020, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.