काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. काशीपुर की रहने वाली 60 साल की महिला की इलाज के दौरान हल्द्वानी में मौत हो गई. हालांकि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग बुर्जुग की मौत की जानकारी को नकारता रहा.
बता दें कि बीते 14 जुलाई को काशीपुर के वार्ड नं 18 शक्तिनगर के पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेपिड एंटीजन टेस्ट कैंप लगवाया था. जहां 150 लोगों की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच की गई. इस दौरान उक्त बुर्जुग समेत चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिन्हें होटल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां से वृद्ध की हालत बिगड़ने पर उसे रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया था.
पढ़ें: हाथियों को आबादी वाले इलाकों में आने से रोकने के लिए विभाग कर रहा खुदाई
वही, काशीपुर में बाकी तीन लोगों को बीते 23 जुलाई को वापस लौटा दिया गया था. इस दौरान वार्ड नंबर 18 के नई सब्जी मंडी स्थित काशीपुर डेयरी वाली गली निवासी 60 साल की राजेंद्र सिंह को सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे रुद्रपुर से हल्द्वानी इलाज के लिए भेज दिया गया था. जहां राजेंद्र सिंह कोविड के इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. वहीं, काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके सिन्हा फिलहाल कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत की पुष्टि करने से बच रहे हैं.