काशीपुर: ज्यादा बिजली बिल और खराब मीटर की शिकायत लेकर उपभोक्ताओं ने मंगलवार देर शाम उपखंड अधिकारी के न मिलने पर विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि कई चक्कर लगाने के बाद भी अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलते, इससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
पीड़ित उपभोक्ताओं का आरोप है कि उनके मीटर खराब होने के कारण बिजली का बिल ज्यादा आता है और खराब मीटर बदलवाने के लिए उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी से कई बार शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी ऑफिस में मौजूद ही नहीं रहते हैं.
पढ़ें- प्रयागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ में भी सजेंगी दीवारें, दिखेगी देवसंस्कृति की झलक
उपभोक्ताओं का कहना है कि जब शिकायत के लिए कार्यालय के बाहर अंकित नंबर पर शिकायत की जाती है, तो सामने वाला व्यक्ति खुद को प्राइवेट कर्मी बताते हुए कार्रवाई से पीछा छुड़ा लेता है, इससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है.
इन लोगों के बिल आए ज्यादा
नाम | बिजली बिल (रुपये में) |
उषा रानी | 8,400/- |
मोहन | 6,600/- |
कृपाल सिंह | 9,001/- |
सत्येन्द्र | 3,700/- |
सुनील | 7,100/- |
हरि सिंह | 39,000/- |