काशीपुर: कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा के निधन पर उत्तराखंड के कांग्रेसियों में भी शोक की लहर है. काशीपुर में महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कई कांग्रेसियों ने नव चेतना भवन में दिवंगत मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन भी रखा.
पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर के साथ दून की बाल कलाकार चाहत ने फिल्माए सीन
बता दें कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा का सोमवार को निधन हो गया. 93 साल के वोरा अक्टूबर में कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली. बता दें कि मोतीलाल वोरा दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वर्ष 2000 से 2018 तक (18 साल) पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रहे. वोरा ने 20 दिसंबर ही अपना 93वां जन्मदिन भी मनाया था. वोरा के निधन पर काशीपुर में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कई कांग्रेसी नवचेतना भवन में एकत्र हुए और दिवंगत मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की.