गदरपुर: गुलरभोज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को काले झंडे दिखाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को वहां से चले जाने को कहा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश में शिक्षा का बंटाधार कर दिया है और सेंटरलाइज किचन के माध्यम से सरकार लूट को अंजाम देने का काम कर रही है.
कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार लगातार स्कूलों को बंद कर रही है. कांग्रेस ने हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने का काम किया था, सरकार उसे अब खत्म कर रही है. इसके अलावा सरकार ग्राम प्रधानों का फंड काटकर विकास को रोक रही है. जिस वजह से उन्होंने सीएम को काले झंडे दिखाए.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड: 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना को धरातल पर लाने की कवायद शुरू
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है और बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है. इसको लेकर सरकार का विरोध जारी रहेगा.