खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में पूरे शहर में रैली निकाली. महंगाई विरोधी इस रैली में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर तहसीलदार खटीमा को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
बता दें कि सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में महंगाई के विरोध में रैली निकाली. कांग्रेस द्वारा निकाली गई इस महंगाई विरोधी रैली में भारी संख्या में जहां महिलाओं ने भाग लिया. वहीं, रैली में महिलाएं प्याज और सब्जियों की मालाएं पहने नजर आई. वहीं, कांग्रेस की इस रैली का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने मीडिया से कहा कि देश और प्रदेश पर दिन प्रदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. खाने की वस्तुएं काफी महंगी हो गई है. वहीं, पेट्रोल और डीजल के दाम असमान छू रहे है. सबसे ज्यादा महंगाई घरेलू गैस के सिलेंडर पर बढ़ी है. जिसके विरोध में आज सैकड़ों की संख्या में महिलाएं इस रैली में शामिल हुई है. जिस तरह से जनता पर दिन प्रदिन महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. इसका जवाब जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को देगी.
पढ़ें:उत्तराखंड में फिर से बढ़ा कोरोना का कहर, कुंभ में फिर शुरू हुई सख्ती की तैयारी
वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन खटीमा तहसीलदार को सौंपा. साथ ही क्रेन्द सरकार से महंगाई पर जल्द ही लगाम लगाने की मांग की है.