ETV Bharat / state

गदरपुर: गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, कांग्रेसियों ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला - Congress workers protest in gadarpur

मटकोटा मार्ग की मरम्मत व निर्माण कराए जाने को लेकर कांग्रेसियों ने क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका. साथ ही जल्द मार्ग को दुरुस्त न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूंका पुतला
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:45 PM IST

गदरपुर: गड्ढों में तब्दील मटकोटा मार्ग की मरम्मत व निर्माण कराए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जल्द सड़क की मरम्मत न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

कांग्रेसियों ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला.

बता दें कि गदरपुर के दिनेशपुर मटकोटा मार्ग का निर्माण 75 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था, लेकिन 75 दिनों बाद ही सड़क टूटने लगी थी. इन दिनों सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. जिससे आए दिन क्षेत्र को लोगों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ता है. वही, जहां मंगलवार को सड़क निर्माण संघर्ष समिति के लोगों ने गड्ढे में भरे बरसात के पानी में मछली पकड़कर विरोध-प्रदर्शन किया. वही, आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण व मरम्मत कराए जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका.

ये भी पढ़ें: क्वारंटीन सेंटर से 4 युवक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

यूथ कांग्रेस के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि इन दिनों सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. जिससे आए दिन लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय हैं. उसके बावजूद सड़क का निर्माण व मरम्मत नहीं हो पा रहा है. उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से जल्द सड़क निर्माण व मरम्मत कराए जाने की मांग की है.

गदरपुर: गड्ढों में तब्दील मटकोटा मार्ग की मरम्मत व निर्माण कराए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जल्द सड़क की मरम्मत न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

कांग्रेसियों ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला.

बता दें कि गदरपुर के दिनेशपुर मटकोटा मार्ग का निर्माण 75 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था, लेकिन 75 दिनों बाद ही सड़क टूटने लगी थी. इन दिनों सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. जिससे आए दिन क्षेत्र को लोगों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ता है. वही, जहां मंगलवार को सड़क निर्माण संघर्ष समिति के लोगों ने गड्ढे में भरे बरसात के पानी में मछली पकड़कर विरोध-प्रदर्शन किया. वही, आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण व मरम्मत कराए जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका.

ये भी पढ़ें: क्वारंटीन सेंटर से 4 युवक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

यूथ कांग्रेस के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि इन दिनों सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. जिससे आए दिन लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय हैं. उसके बावजूद सड़क का निर्माण व मरम्मत नहीं हो पा रहा है. उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से जल्द सड़क निर्माण व मरम्मत कराए जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.