काशीपुर: आगामी 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. सरकार मॉनसून सत्र को वर्चुअल तरीके से कर सकती है. जिस पर बोलते हुए कांग्रेस के प्रदेश अधक्ष प्रीतम सिंह ने कहा अगर सरकार वर्चुअल सत्र बुलाती है तो कांग्रेस इसका बहिष्कार करने के बारे में विचार करेगी.
शुक्रवार को खटीमा से देहरादून जाते वक्त प्रीतम सिंह कुछ देर काशीपर में रुके. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. प्रीतम सिंह ने कहा सरकार ने इस बार केवल 3 दिन का सत्र की बुलाया है. उन्होंने कहा प्रदेश में अनेक ज्वलंत समस्याएं हैं, जिन्हें कांग्रेस 3 दिन के अंदर सदन में नहीं उठाया जा सकता. वहीं, अगर वर्चुअल सत्र होता है तो इसकी अपनी अलग परेशानियां हैं.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
वर्चुअल सत्र का बहिष्कार करने से पीछे नहीं हटेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा वर्चुअल सत्र में अपनी बात ठीक तरह से नहीं कर सकते हैं. जबकि, सदन में विस्तृत तरीके से अपनी बातों को रखा जा सकता है. ऐसे में यदि सरकार विधानसभा का वर्चुअल सत्र कराती है तो कांग्रेस इसमें भाग लेने पर विचार करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो वर्चुअल सत्र का बहिष्कार करने से भी कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी.
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की 'राह' पर हरदा, बजाएंगे घंटी-शंख, रखेंगे उपवास
बाजपुर के भूमि प्रकरण मामले में प्रीतम सिंह
वहीं, बाजपुर के भूमि प्रकरण मामले पर प्रीतम सिंह ने कहा 2022 के चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आएगी तो सबसे पहले बाजपुर भूमि प्रकरण का निस्तारण करेगी. यदि सदन में भी इस मुद्दे को उठाने की जरूरत पड़ी तो कांग्रेस इस मुद्दे को वहां भी उठाएगी.
पढ़ें: जंगल के रखवालों का दिन आज, देश मना रहा है 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस
12 सितंबर को ब्लॉक स्तर कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगारों के साथ कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. 12 सितंबर को ब्लॉक स्तर पर पूरे प्रदेश भर में युवाओं के समर्थन में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी. संगठन के विस्तार पर उन्होंने कहा राजनीति में किसी भी चीज पर विराम नहीं लगाया जा सकता है. अगर आवश्यकता पड़ेगी तो संगठन का विस्तार किया जाएगा.