रुद्रपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन को लेकर देश के नागरिकों को संबोधित किया. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा अपने संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर जो बातें दोहराई गई हैं उसे पहले से ही पूरा देश जानता है. जबकि, पीएम ने लॉकडाउन की वजह से प्रभावित आम नागरिकों को राहत देने की दिशा में एक शब्द भी नहीं बोला.
बता दें कि, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना अपना 28 दिन का क्वॉरंटीन पीरियड पूरा कर आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. जहां इन्होंने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के संबोधन से लोगों को आशा थी कि, इस मुश्किल की घड़ी में सरकार आम आदमी गरीब और मध्यम वर्ग को राहत देगी.
लेकिन, इस पर पीएम ने एक शब्द भी नहीं बोला. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सारा कामकाज ठप है. जबकि, सरकारी सेवाओं के अलावा निजी क्षेत्र में अधिकांश लोग शोरूम में काम करने वाले सेल्समैन, दिहाड़ी मजदूर, प्लम्बर जैसे काम करते हैं. ऐसे में उनका गुजारा कैसे होगा, ये सरकार के सामने एक बड़ा सवाल है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा: दूसरे राज्यों से एयरलिफ्ट होंगे मुख्य पुजारी? पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट
धस्माना ने सोनिया गांधी के संबोधन को प्रधानमंत्री के संबोधन की तुलना में अच्छा बताया. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सोनिया गांधी ने तमाम कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स, नर्सेज, सफाई कर्मचारी, पुलिस और सैन्य बलों का हौसला बढ़ाया.