रुद्रपुर: पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेसियों ने रुद्रपर नगर निगम में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौहान प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त (एमएनए) का घेराव भी किया. इस दौरान पूर्व मंत्री बेहड़ और एमएनए के बीच तीखी बहस हुई. मामले का शांत कराने के लिए मेयर रामपाल को बीच में आना पड़ा. मेयर से आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेसियों ने अपना धरना समाप्त किया.
बता दें कि बुधवार को रुद्रपुर सब्जी मंडी में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की गई नगर निगम की टीम और व्यापारियों में झड़प हो गई थी. जिस कारण पुलिस को हल्का लाठी चार्च करना पड़ा था. इस मामले में गुरुवार को पूर्व मंत्री बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसी नगर निगम पहुंचे, जहां उन्होंने एमएनए जय भारत सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाया.
पढ़ें- रिश्ते शर्मसार: गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने मौसी के साथ किया दुष्कर्म
बेहड़ ने कहा कि जिला मुख्यालय में नगर निगम की तानाशाही चल रही है. पहले बाजारों से अतिक्रमण के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किया गया और अब सब्जी मंडी में फड़ व्यवसायियों का अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है. जब तक मामले की सुनवाई नहीं होती तब तक वह धरने पर डटे रहेंगे. इस दौरान बेहड़ की एमएनए के साथ तीखी बहस भी हुई.