उधम सिंह नगर: जिले के कई तहसीलों में टूटी हुई सड़कों को लेकर कांग्रेसियों ने आज सितारगंज में धरना प्रदर्शन किया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सितारगंज के गऊघाट में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हरीश रावत ने कहा राज्य में सड़कों की हालत बहुत दयनीय हो गई है. सड़कें किसी भी राज्य की आधार होती हैं. इसलिए आज वे राज्य सरकार की आंखें खोलने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जहां भी सड़कों में गड्ढे हों वहां पार्टी का झंडा लेकर धरने पर बैठ जाएं. साथ ही सरकार का ध्यान सड़कों के गड्ढों की ओर आकर्षित करें. हरदा ने कहा कि जल्दी वे जसपुर और उन सभी स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार को जगाने का काम करेंगे.
पढ़ें: 14 घंटे तक गुलदार ने खूब कराई भाग दौड़, एक वनकर्मी और दो व्यापारियों पर किया हमला
वहीं, हरदा ने कहा कि सिरसा मोड़ से शक्तिफार्म तक की सड़क आज तक नहीं बनी. अगर जल्द ही काम शुरू नही हुआ तो 15 अगस्त के बाद कांग्रेस जगह-जगह सरकार की शवयात्रा निकालेगी.