रुद्रपुर: 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी राजनैतिक दल वोटरों को रिझाने में लगे हुए हैं. जहां विपक्ष पार्टी सत्ता पक्ष को विकास के मुद्दे पर घेरने में जुटी हुई है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान की पौध रोप कर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
विगत 5 सालों से रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांजिट कैम्प का मुख्य मार्ग बदहाली के दौर से गुजर रहा है. आलम ये है कि सड़क पूरी तरह से गड्डों में तब्दील हो चुकी है. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए सड़क पर धान की रोपाई की. इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की.
कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने राज्य सरकार को विकास विरोधी बताया. साथ ही बताया कि जब सीएम त्रिवेंद्र रावत बनने के बाद पहली बार रुद्रपुर पहुंचे थे, तब उन्होंने घोषणा की थी कि इस सड़क को जल्द से जल्द बनाया जाएगा, लेकिन 2 वर्ष पूरे होने के बाद भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्रियों को 22 बार इस सड़क की बदहाली के लिए पत्र लिखा जा चुका है. लेकिन अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.
कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री उधम सिंह नगर से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन अब तक के कार्यकाल में उन्होंने एक भी नया विद्यालय नहीं खोला और न ही किसी विद्यालय का उच्चीकरण किया है. यही हाल स्वास्थ्य महकमे का है, जहां पर डॉक्टरों का टोटा है.
लोगों से अपील करते हुए कांग्रेसी नेता तिलक राज बहेड़ ने कहा कि आने वाले 11 अप्रैल को कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें, अगर इस बार भी बीजेपी के प्रत्याशी जीतकर आएंगे तो सड़कों का और भी बुरा हाल हो जाएगा.