खटीमा: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के आह्वान पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक के खिलाफ धरना दिया. कांग्रेसियों ने यह धरना शहीद स्मारक में दिया. इस मौके किसानों ने कृषि विधेयक के विरोध पट्टिकाओं को लेकर शहीद स्मारक स्थल पर बैठ सरकार के फैसले पर विरोध जताया.
आंदोलन कर रहे किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार के इस विधेयक को किसान विरोधी बताया है. मौके पर मौजूद किसान नेता प्रकाश तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी कृषि विधेयक पूर्ण रूप से किसान विरोधी है, जिसका उत्तराखंड के सभी किसान विरोध करते हैं. इस विधेयक के माध्यम से बीजेपी की सरकार देश में कृषि मंडियों के अस्तित्व को खत्म करना चाहती है. साथ ही किसानों की फसलों को पूंजीपतियों व मिल मालिकों के हाथों में सौंपने की योजना इस विधेयक के माध्यम से बना चुकी है.
यह भी पढ़ें-जानिए आज देहरादून में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम
उन्होंने कहा कि देश का किसान सरकार के किसान विरोधी विधेयक को किसी भी कीमत में देश में लागू नहीं होने देगा. चाहे इसके लिए उन्हें सरकार के लाठी डंडे भी क्यों ना खाना पड़े.