बाजपुरः 5800 एकड़ से ज्यादा भूमि के मालिकाना हक का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर आज कांग्रेसियों का गुस्सा देखने को मिला. पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सरकार से किसानों को उनकी जमीन को वापस करने की मांग की.
दरअसल, बाजपुर के 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर पूर्व जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने रोक लगा दी थी. जिसे लेकर कांग्रेस और किसान सरकार से जमीनों के मालिकाना हक वापस देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सरकार किसानों के पक्ष में निर्णय आने की बात तो कर रही है, लेकिन किसानों को अभी तक उनकी जमीनों का मुआवजा नहीं मिला.
जिसके चलते आज बाजपुर में किसानों को उनकी भूमि का मालिकाना हक वापस दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को उनकी जमीनों से बेदखल करने का प्रयास कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी किसानों का हक किसी और को छीनने नहीं देगी.
पढ़ेंः प्रेरक : आधा वेतन खर्च कर पर्यावरण सुरक्षा में जुटीं गीतांजलि
प्रीतम सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने वे किसानों के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. यदि सरकार उन्हें जेल में भी डाल दे तो वे जेल भरो आंदोलन करने से भी चलाने से पीछे नहीं हटेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और आगामी 23 सितंबर से वे इस मुद्दे को विधानसभा सत्र के दौरान सदन से लेकर सड़क पर उठाएंगे और किसानों को उनका हक वापस जरूर दिलाएंगे.