ETV Bharat / state

रुद्रपुर: कांग्रेस पर्यवेक्षक अमिता ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, चुनाव को लेकर की चर्चा - Congress observer meeting in rudrapur

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव के मद्देनजर रुद्रपुर विधानसभा की कांग्रेस पर्यवेक्षक अमिता भूषण (Amita Bhushan) रुद्रपुर पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली.

Congress observer meeting
कांग्रेस पर्यवेक्षक ने की बैठक
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 8:50 AM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर रुद्रपुर विधानसभा की कांग्रेस पर्यवेक्षक अमिता भूषण (Amita Bhushan) रुद्रपुर पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने चुनाव को लेकर चर्चा की, इस दौरान उन्होंने कहा कि मजबूत दावेदारों को ही मैदान में उतारा जाएगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल कार्यकर्ताओं के मन को टटोलने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की 66 विधानसभा रुद्रपुर की पर्यवेक्षक बिहार की पूर्व विधायक अमिता भूषण रुद्रपुर पहुंची. जहां उन्होंने संभावित दावेदारों के साथ बैठक कर चुनाव के मद्देनजर विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई दावेदार सामने आए हैं. लेकिन टिकट कार्यकर्ता के अनुरूप दिया जाएगा. ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा, जिसकी लोकप्रियता क्षेत्र में हो.

कांग्रेस पर्यवेक्षक अमिता ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक.

पढ़ें: अखाड़ा बना दून विश्वविद्यालय, छात्रों और प्रोफेसर के बीच हुई हाथापाई, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि जितने भी दावेदार अभी तक सामने आए हैं और जिस भी दावेदार को टिकट मिलेगा पूरा संगठन उस प्रत्याशी को दम खम के साथ चुनाव लड़ाएंगा. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार से जनता नाराज है, जो वादे भाजपा सरकार ने पूर्व विधानसभा चुनाव में किए थे वह आज तक पूरे नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव को लेकर दिन रात जुटी हुई है और पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में मजबूत महिला दावेदारों का ध्यान रखा जाएगा.

रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर रुद्रपुर विधानसभा की कांग्रेस पर्यवेक्षक अमिता भूषण (Amita Bhushan) रुद्रपुर पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने चुनाव को लेकर चर्चा की, इस दौरान उन्होंने कहा कि मजबूत दावेदारों को ही मैदान में उतारा जाएगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल कार्यकर्ताओं के मन को टटोलने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की 66 विधानसभा रुद्रपुर की पर्यवेक्षक बिहार की पूर्व विधायक अमिता भूषण रुद्रपुर पहुंची. जहां उन्होंने संभावित दावेदारों के साथ बैठक कर चुनाव के मद्देनजर विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई दावेदार सामने आए हैं. लेकिन टिकट कार्यकर्ता के अनुरूप दिया जाएगा. ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा, जिसकी लोकप्रियता क्षेत्र में हो.

कांग्रेस पर्यवेक्षक अमिता ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक.

पढ़ें: अखाड़ा बना दून विश्वविद्यालय, छात्रों और प्रोफेसर के बीच हुई हाथापाई, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि जितने भी दावेदार अभी तक सामने आए हैं और जिस भी दावेदार को टिकट मिलेगा पूरा संगठन उस प्रत्याशी को दम खम के साथ चुनाव लड़ाएंगा. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार से जनता नाराज है, जो वादे भाजपा सरकार ने पूर्व विधानसभा चुनाव में किए थे वह आज तक पूरे नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव को लेकर दिन रात जुटी हुई है और पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में मजबूत महिला दावेदारों का ध्यान रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.