ETV Bharat / state

रुद्रपुर: गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, रोड पर धरने पर बैठे कांग्रेसी

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 5:34 PM IST

कांग्रेस नेताओं ने साफ किया है कि जब तक शहर की सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो जाती है, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

रूद्रपुर
रूद्रपुर

रुद्रपुर: जिले की बदहाल सड़कें हादसों का कारण बनती जा रही हैं. इसी को लेकर कांग्रेसियों ने सोमवार को रोड पर बैठकर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. गुस्साए कांग्रेसियों ने सरकार और जिला-प्रशासन से जल्द खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कराने की मांग भी की है.

गड्ढे दे रहे हादसों को दावत

कांग्रेस नेता सौरभ बहेड़ के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार और जिला-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर सौरभ बहेड़ ने कहा कि जब से उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से सड़कों की स्थिति बदहाल है. मुख्य मार्गों पर बारिश के दिनों में पानी भर जाता है. सड़कों के गड्ढे हादसों की दावत दे रहे हैं. वहीं गड्ढे की वजह जिले में रोज दुर्घटनाए हो रही है.

पढ़ें- कोटद्वार में फैक्ट्री में सो रहे 2 मजदूरों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत

सौरभ बहेड़ ने कहा कि सरकार के साथ स्थानीय-प्रशासन भी सोया हुआ है. वहीं उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के बाद सूबे के मुखिया भी सो रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार और स्थानीय-प्रशासन से जवाब मांगा है कि आखिर जिला मुख्यालय कब गड्ढों से मुक्त होगा.

रुद्रपुर: जिले की बदहाल सड़कें हादसों का कारण बनती जा रही हैं. इसी को लेकर कांग्रेसियों ने सोमवार को रोड पर बैठकर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. गुस्साए कांग्रेसियों ने सरकार और जिला-प्रशासन से जल्द खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कराने की मांग भी की है.

गड्ढे दे रहे हादसों को दावत

कांग्रेस नेता सौरभ बहेड़ के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार और जिला-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर सौरभ बहेड़ ने कहा कि जब से उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से सड़कों की स्थिति बदहाल है. मुख्य मार्गों पर बारिश के दिनों में पानी भर जाता है. सड़कों के गड्ढे हादसों की दावत दे रहे हैं. वहीं गड्ढे की वजह जिले में रोज दुर्घटनाए हो रही है.

पढ़ें- कोटद्वार में फैक्ट्री में सो रहे 2 मजदूरों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत

सौरभ बहेड़ ने कहा कि सरकार के साथ स्थानीय-प्रशासन भी सोया हुआ है. वहीं उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के बाद सूबे के मुखिया भी सो रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार और स्थानीय-प्रशासन से जवाब मांगा है कि आखिर जिला मुख्यालय कब गड्ढों से मुक्त होगा.

Last Updated : Jun 15, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.