ETV Bharat / state

गदरपुर बाइपास का श्रेय लेने ही होड़, कांग्रेस ने मंत्री पांडेय पर साधा निशाना - उधमसिंह नगर कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल

गदरपुर बाइपास निर्माण का निर्माण श्रेय लेने के लिए जहां कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने क्षेत्र में अपने पोस्टर लगवाए है तो वहीं कांग्रेस नेता इसे अपनी उपलब्धि बनाते में लगे हुए है. दोनों ही पार्टियों में गदरपुर बाइपास निर्माण का श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है.

udhamsingh nagar
कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल की प्रेस कांफ्रेंस
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:14 PM IST

गदरपुर: बाइपास का निर्माण कार्य शुरू होने पर गदरपुर के कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल ने स्थानीय लोगों को बंधाई दी है. साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्री अरविंद पांडेय गदरपुर बाइपास के निर्माण का झूठा श्रेय लेना चाहते है.

इस दौरान कांग्रेस नेता पाल ने बाइपास निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए संघर्ष कर रहे समस्त प्रदर्शनकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 28 मार्च से नेशनल हाईवे-74 पर निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. जिसका पूरा श्रेय क्षेत्र के सभी सामाजिक और राजनीति संस्था के अलावा इसके लिए संघर्ष करने वाले स्थानीय लोगों को जाता है.

पढ़ें:भारत बंद के साथ आंदोलन तेज करेंगे किसान, नए कृषि कानूनों का करेंगे होलिका दहन

कांग्रेस नेता पाल ने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाइपास निर्माण का श्रेय कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे अपने नाम कराना चाहते है. इसके लिए क्षेत्र भर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश की जा रही है. किसी भी निर्माण कार्य का शिलान्यास एक बार ही होता है और कार्य पूर्ण होने के बाद लोकार्पण होता है. इस सड़क का शिलान्यास कई साल पहले हो चुका है, लेकिन अब कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे कार्यदाई संस्था का पैसा लगाकर दोबारा बाईपास निर्माण के शिलान्यास का खेल खेलकर रहे हैं, जो की निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि जनता की मुहिम ने यह साबित कर दिया है कि जनता विकास की पक्षधर है. जनता विकास को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कभी भी अपने बढ़ते कदमों को नहीं रुकने देगी. साथ ही उन्होंने मांग कि है कि बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो और लिंक मार्गो पर अंडरपास का निर्माण भी हो ताकि क्षेत्र की जनता को आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं से राहत मिले.

गदरपुर: बाइपास का निर्माण कार्य शुरू होने पर गदरपुर के कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल ने स्थानीय लोगों को बंधाई दी है. साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्री अरविंद पांडेय गदरपुर बाइपास के निर्माण का झूठा श्रेय लेना चाहते है.

इस दौरान कांग्रेस नेता पाल ने बाइपास निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए संघर्ष कर रहे समस्त प्रदर्शनकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 28 मार्च से नेशनल हाईवे-74 पर निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. जिसका पूरा श्रेय क्षेत्र के सभी सामाजिक और राजनीति संस्था के अलावा इसके लिए संघर्ष करने वाले स्थानीय लोगों को जाता है.

पढ़ें:भारत बंद के साथ आंदोलन तेज करेंगे किसान, नए कृषि कानूनों का करेंगे होलिका दहन

कांग्रेस नेता पाल ने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाइपास निर्माण का श्रेय कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे अपने नाम कराना चाहते है. इसके लिए क्षेत्र भर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश की जा रही है. किसी भी निर्माण कार्य का शिलान्यास एक बार ही होता है और कार्य पूर्ण होने के बाद लोकार्पण होता है. इस सड़क का शिलान्यास कई साल पहले हो चुका है, लेकिन अब कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे कार्यदाई संस्था का पैसा लगाकर दोबारा बाईपास निर्माण के शिलान्यास का खेल खेलकर रहे हैं, जो की निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि जनता की मुहिम ने यह साबित कर दिया है कि जनता विकास की पक्षधर है. जनता विकास को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कभी भी अपने बढ़ते कदमों को नहीं रुकने देगी. साथ ही उन्होंने मांग कि है कि बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो और लिंक मार्गो पर अंडरपास का निर्माण भी हो ताकि क्षेत्र की जनता को आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं से राहत मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.