रुद्रपुरः वैश्विक महामारी कोविड 19 की जंग में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं. जिनका जगह-जगह सम्मान हो रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीपीयू के जवानों को सम्मानित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीपीयू कर्मियों को शॉल और फूलों की माला पहना कर उनका आभार जताया.
दरअसल, रुद्रपुर में जिला मुख्यालय में तैनात सीपीयू (सिटी पैट्रोल यूनिट) के तमाम जवानों को डीडी चौक पर कांग्रेसियों ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया. साथ ही उनका हौसला अफजाई की.
ये भी पढ़ेंः सभासद ने बढ़ाया मदद का हाथ, गरीब परिवार को दे रही राशन और दवाई
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. ऐसे में इन योद्धाओं का सम्मान जरूरी है. उन्होंने सभी पुलिस के जवानों का सम्मान किया.