काशीपुरः सरकारी अस्पताल उस समय अखाड़े में बदल गया, जब मरीज को देखने को लेकर सरकारी डॉक्टर और संविदा डॉक्टर के पति के बीच जमकर विवाद हो गया. इतना ही नहीं मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, सरकारी डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के राजकीय अस्पताल में नेत्र विभाग में डॉक्टर कामेश राणा तैनात हैं तो वहीं, इसी विभाग में काशीपुर के बीजेपी के कद्दावर नेता की पुत्रवधू संविदा पर तैनात हैं. आज दोनों डॉक्टरों के बीच मरीज को देखने और प्राइवेट लड़कों से काम कराने को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके चलते महिला डॉक्टर गीतांजलि ने अपने पति और अन्य लोगों को सरकारी अस्पताल में बुला लिया. जिसके बाद सरकारी अस्पताल अखाड़े में बदल गया. जहां डॉ. कामेश राणा और डॉ. गीतांजलि और उनके पति के बीच मारपीट शुरू हो गई.
ये भी पढ़ेंः दून अस्पताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, कोरोना मरीजों का बढ़ाया मनोबल
डॉक्टरों में मारपीट की सूचना मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जिसके बाद तमाम भाजपाइयों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का सरकारी अस्पताल में जमावड़ा लग गया. इस दौरान बीजेपी नेताओं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मामले को दबाने का प्रयास किया.
उधर, सरकारी डॉक्टर कामेश राणा ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है और कार्रवाई की मांग की है. वहीं, प्रभारी सीएमएस राजीव चौहान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी डॉक्टर अपने साथ प्राइवेट लड़कों को नहीं रखेगा.