रुद्रपुर: लॉकडाउन के ऐलान के बाद ही से ही उत्तराखंड पुलिस की डबल ड्यूटी शुरू हो गई थी. पुलिस थानों से ज्यादा समय सड़कों पर दे रही है. एक तरफ जहां पुलिस सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करा रही है तो वहीं लोगों की जरूरतों का भी ध्यान रख रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है रुद्रपुर से. कैंसर के मरीज की दवा खत्म हो गई थी. ऐसे में उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने मरीज को दिल्ली से दवा मंगवाकर दी.
इन दिनों कोरोना से जंग में पुलिस का दूसरा रूप सामने आ रहा है. इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड पुलिस देवदूत बनकर लोगों की मदद कर रही है. रुद्रपुर में सीओ ने दिल्ली से तीन कैंसर पीड़ित की दवाई दवा मंगवा कर मानवता का परिचय दिया है.
दरअसल, 9 अप्रैल को खटीमा निवासी कुंवर सिंह बिष्ट ने सीओ अमित कुमार को फोन किया था. कुंवर ने सीओ को बताया कि उनके पिता का फरवरी माह में कैंसर का उपचार हुआ था. लॉकडाउन के कारण उनकी एक जरूरी किट नहीं मिल पा रही है. इसके बाद सीओ अमित कुमार ने दिल्ली में संपर्क कर मेडिकल किट मंगाई और कुंवर को दी.
पढ़ें- लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
ऐसा ही एक मामला 13 अप्रैल को सामने आया था. पंतनगर निवासी संगलदीप ने भी सीओ अमित कुमार को इसी तरह की समस्या से अवगत कराया था. सीओ अमित ने उनके लिए भी दिल्ली से किट मंगवा कर दी. ऐसे समय में इन कैंसर के मरीजों के लिए सीओ अमित कुमार किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं.