खटीमा: सीएमओ डॉ. डी एस पंचपाल ने खटीमा के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सीएमओ ने जहां स्टोर रूम, पैथोलॉजी लैब व वार्डों का निरीक्षण किया. वहीं, अस्पताल में बन रहे आईसीयू रूम के निर्माण में कमियां पाए जाने पर निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए. साथ ही ठेकेदार को नक्शे के साथ तलब किया है.
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने जहां खटीमा अस्पताल की विभिन्न मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, अस्पताल के वार्ड, स्टोर, पैथोलॉजी आदि का निरीक्षण कर चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों में कुछ खामियां मिली. जिसको लेकर उन्होंने संबंधित ठेकेदार को जवाब तलब किया.
ये भी पढ़े: उत्तराखंडः आगामी 23 सितंबर से होगा विधानसभा सत्र, अधिसूचना जारी
वहीं सीएमओ डॉ. डी एस पंचपाल ने कहा कि उनके द्वारा नागरिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां सभी डॉक्टर ड्यूटी पर पाए गए. साथ ही उन्हें अस्पताल की अन्य व्यवस्थाएं भी ठीक मिली है, लेकिन आईसीयू रूम के चल रहे निर्माण कार्य में उन्हें खामियां मिली हैं. जिसको सही करने को लेकर निर्देशित किया गया है.